रुद्रपुर नगर में पानी की पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत व गंदा पानी सप्लाई को लेकर व्यापारियों ने की अधिशासी अभियंता से मुलाकात

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर नगर में पानी की पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत व गंदा पानी सप्लाई को लेकर व्यापारियों ने की अधिशासी अभियंता से मुलाकात

रुद्रपुर lआज व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिलकर विरोध दर्ज कराया साथ ही कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों की शिकायत को अनसुना किया जा रहा है जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगवाई में आज अनेकों व्यापारी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा से मिले, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर में अनेकों जगह पीने की पाइपलाइन टूटी हुई है जिससे पीने का पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे न केवल पीने का पानी बर्बाद हो रहा है साथ ही लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतें हो रही है, व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पानी की सप्लाई मात्र कुछ समय के लिए ही होती है जिससे आम जनता को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
जुनेजा ने यह भी कहा कि पीने के पाइप लाइन में लीकेज होने से लोगो को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता जब अपनी शिकायत दर्ज करवाती है तो कई कई महीनो तक समस्या का समाधान नहीं होता है जिससे लोगों का विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र पाइप लाइन की लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा व लोगो की अन्य समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर सहायक अभियंता ललित पांडे, कनिष्ठ अभियंता सौरभ भट्ट,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, पवन गाबा, हरविंदर सिंह, सतीश अरोरा, अंशुल अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

More From Author

आयुक्त, कुमाॅऊ मण्डल दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर की 20वीं बोर्ड बैठक डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कलैक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर में भौतिक रूप से सम्पन्न हुई।  

आगामी अलविदा जुमा और ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा आवास विकास छैत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया