विद्युत कटौती को लेकर ER के कार्यालय पर धरने पर बैठा व्यापार मंडल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

विद्युत कटौती को लेकर ER के कार्यालय पर धरने पर बैठा व्यापार मंडल

रुद्रपुर lरक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर रुद्रपुर नगर में हो रही लगातार विद्युत कटौती को लेकर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय मे ज़मीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर साथ ही विद्युत विभाग के JE के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि JE की कार्यशैली के कारण मुख्य बाजार सहित अनेकों कॉलोनी में घंटे विद्युत कटौती की जा रही है जिसे व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में अनेकों व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी के कार्यालय में अचानक जा धमक पड़े साथ ही व्यापारियों ने उनके कार्यालय में जमीन पर बैठकर विद्युत कटौती के खिलाफ नारेबाजी की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पिछले 8-10 दिन से लगातार कई घंटे विद्युत कटौती हो रही है अनेकों बार विद्युत विभाग को बताया गया मगर विद्युत विभाग किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे व्यापारियों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर कई घंटे विद्युत कटौती होने से उनके व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है, विभाग के JE की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है जिस काम में 15-20 मिनट लगते हो उसी काम में JE घंटे विद्युत कटौती कर रहे हैं जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, गुस्साए व्यापारियों ने यह भी कहा कि समस्या का समाधान जल्दी नहीं किया गया तो व्यापारी अधिकारी के कार्यालय पर विद्युत बंद करके तालाबंदी करेंगे।

आक्रोशित व्यापारियों को अधिशासी अभियंता ने समझाबुझा कर ज़मीन से उठाया व आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विद्युत कटौती पर लगाम लगाई जाएगी व लापरवाह अधिकारी को हटाया जाएगा।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, विजय फुटेला, राजकुमार सिकरी, राजा मदान, गौरव गांधी, पारस अरोड़ा, चंद्र प्रकाश, राजू कालरा, शिवेन सेठी, सुनील जड़वानी सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे

More From Author

रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए एकल अभियान हु ए मुहिम से जुडी बहनों ने एसएसपी सहित आला अधिकारियों को राखी बांध कर दीर्घायु की कामना की

रुद्रपुर।कल्याणी नदी के तेज बहाव में बहकर असमय जान गंवाने वाले सूरज कोली के परिवार को महापौर विकास शर्मा ने विधायक शिव अरोरा, एसडीएम मनीष बिष्ट और तहसीलदार दिनेश कुटौला के साथ मृतक के निवास पर पहुंचकर चार लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।