

राजीव कुमार गौड
समर्थक पर हमले के विरोध में देर रात तक चौकी में धरने पर बैठे ठुकराल
रूद्रपुर। समर्थक पर हमला करने वालों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देर रात तक रम्पुरा चौकी में धरना दिया। रात ढाई बजे गिरफ्रतारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। रम्पुरा वार्ड नं- 21 निवासी राजू गुप्ता पुत्र बृजपाल गुप्ता पर रविवार रात रम्पुरा में दो लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। घटना के बाद हमलावरों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रम्पुरा चौकी में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। राजू गुप्ता की ओर से कोतवाली में दी गयी तहरीर में गया गया रात करीब 10-15 बजे वह दुकान बंद कर रहा था इसी दौरान रम्पुरा का ही शिवम चन्द्रा अपने एक साथी को लेकर स्कूटी से वहां पहुंचा और गाली गलौच करते हुए रंजिशन उस पर हमला कर दिया। तमंचे से फायर किया गया लेकिन फायर मिस हो गया इसके बाद हमलावरों ने तमंचे से सिर पर वार कर दिया। बीच बचाव करने आयी उसकी मां उर्मिला गुप्ता के साथ भी मारपीट की गयी। पीड़ित ने बताया कि जान बचाकर वह घर में घुस गया तो हमलावर गाली गलौच करते हुए गेट पर जोर जोर से मारने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर भीड़ जुटने पर हमलावर मौके से फरार हो गये। इस दौरान धक्का मुक्की में हमलावरों का लोडेड तमंचा भी मौके पर गिर गया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि हमलावर पूर्व में भी राजू गुप्ता को निशाना बना चुके हैं और धमकी दे चुके है, जिसको लेकर पूर्व में भी उनके खिलाफ तहरीर दी गयी थी। ठुकराल ने कहा कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर कई मुकदमे दर्ज है। रात करीब ढाई बजे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की सुबह तक गिरफ्रतारी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ठुकराल ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर उनके साथ संजय ठुकराल, ललित बिष्ट, केरू मण्डल, आनंद शर्मा, छेदा लाल पाल, गगन ग्रोवर, आशीष श्रीवास्तव, सोनू कोली, अमित कोली, अमन पोपली, शानू सहित रम्पुरा के तमाम लोग मौजूद रहे।
