शिमलाबहादुर में सुबह-सुबह डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, मृतक रुद्रपुर के आज़ादनगर का निवासी

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

शिमलाबहादुर में सुबह-सुबह डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, मृतक रुद्रपुर के आज़ादनगर का निवासी

(राजीव कुमार रिपोटर )उधम सिंह नगर के शिमलाबहादुर क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान रुद्रपुर के आज़ादनगर निवासी के रूप में हुई है। शव पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है।

More From Author

जनवरी क़ो सिटी क्लब मे आयोजित होगा भव्य लोहड़ी उत्सव मुख्य अतिथि के रूप विधायक शिव अरोरा होंगे शामिल