रमपुरा मे दूसरे दिन भी आक्रोश देखने को मिला शिव चौरासी घंटा मन्दिर पर कोली समाज के युवकों ने पूर्व विधायक ठुकराल का जलाया पुतला

Spread the love

राजीव कुमार गोड

 

रमपुरा मे दूसरे दिन भी आक्रोश देखने को मिला शिव चौरासी घंटा मन्दिर पर कोली समाज के युवकों ने पूर्व विधायक ठुकराल का जलाया पुतला

रुद्रपुर। एक बार फिर मारपीट विवाद मे रमपुरा मे पूर्व विधायक ठुकराल के खिलाफ दिखा लोगो मे भारी आक्रोश,
बृहस्पतिवार को चौरासी घंटा मन्दिर के पास भारी संख्या मे युवकों ने एकत्र होकर कोली समाज के युवक मोहित कोली के साथ बीते दिनों मारपीट मामले मे पूर्व विधायक का पुतला जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
बीते कुछ दिनों से मोहित कोली के साथ हुई मारपीट विवाद थमने का नाम नही ले रहा रमपुरा मे कोली समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है गत दिन भी कटोरी मन्दिर के पास लोगो ने पुतला जलाया था, तो एक बार फिर आज चौरासी घंटा मन्दिर के पास मोहित कोली के साथ हुई मारपीट की घटना विरोध मे पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।
इस दौरान राज कोली ने कहा कोली समाज के युवक के साथ हुई मारपीट की घटना जिसका सभ्य समाज मे कोई स्थान नही है, जिस रमपुरा ने दो बार राजकुमार ठुकराल को यहाँ से जीताकर विधायक बनाकर भेजा आज वही रमपुरा के भोले भाले युवक को पीटने का कार्य कर रहे है जो बेहद शर्मनाक है, कोली समाज के लोगो मे इसको लेकर काफ़ी नाराजगी है ओर वह पुलिस प्रशासन से मोहित कोली को न्याय की मांग करते हुऐ मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते है।

इस दौरान सोनू कोली, पूर्व पार्षद प्रत्याशी पति किशन कोली, सोनू चिकारा, चंद्रपाल कोली, सुदामा कोली, अंकित कोली, बिशन कोली, सुग्रीव कोली, राहुल कोली, मन्नू कोली, अमरीश कोली, सुदर्शन कोली, प्रेम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

बीती सायं जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं काशीपुर जिला सहप्रभारी भारत भूषण चुघ ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाकात कर जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की दो प्रमुख सड़कों की बदहाल स्थिति पर तत्काल मरम्मत की मांग की गई।