Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

राजीव गौड़ रुद्रपुर ।एसएसपी ने किया अपहरण की घटना का खुलासा 4 लोग गिरफ्तार

गत दिवस वादी गुकदमा राजेन्द्र सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह निवासी फुलसुंगा चीनी मिल के पास थाना बिलासपुर जनपद रामपुर ( उ०प्र०) द्वारा जनपद उधमसिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैम्प के आवास विकास स्थित Candid Immigration कार्यालय में कार्य करने वाले अपने पुत्र सतवंत सिंह का कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कार्यालय के बाहर से अपहरण कर ले जाने और अपहरण कर्ता द्वारा उसके पुत्र को छोड़ने के ऐवज में Candid Immigration के स्वामी मनप्रीत सिंह को उनके मोबाइल नम्बर 9837378768 में अपहृत सतवंत सिंह के फोन से फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सन्दर्भ में FIR NO. 237/2022 धारा 364(A) भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया । मामले की विवेचना प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प म0उ0नि० श्रीमती नीमा बोहरा के सुपुर्द की गयी। उक्त मामले की गम्भीरता को हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंह नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में एस० ओ०जी० सहित कुल आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया उक्त टीमों द्वारा सुराग रसी पता रसी एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए • सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 23/06/2022 को समय 12.30 बजे फिरौती की रकम लेने हेतु आये हुए अभियुक्तगण क्रमशः 1. परजीत सिंह व 2. जसपाल सिंह उर्फ राज को मोदी मैदान थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार संख्या UP26V 9917 रंग सफेद सहित अपहृत सतवंत सिंह को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के पास से अपहृत से छीने गये क्रमशः अभि० परजीत सिंह से 30 हजार रुपये व जसपाल सिंह उर्फ राज से 20 हजार रुपये नगद व एक – एक अदद मोबाइल फोन स्वंय का तथा अपहृत सतवंत का एक अदद मोबाइल फोन व परजीत सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद नकली पिस्टल बरामद की गयी । अभियुक्तगण व अपहृत से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सुखदीप सिंह व अभि० सुरजीत सिंह उर्फ मामू उर्फ बिट्टा को समय 14.30 बजे सुरजीत के घर ग्राम बनगांवा थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर से घटना में प्रयुक्त मो०सा० हीरो स्प्लैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0 MBLHAW124MHJC3029 सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त सुखदीप सिंह से अपहृत से छीने हुए 22 हजार रुपये नकद व एक अदद मोबाइल फोन स्वंय का व अभि0 सुरजीत सिंह उर्फ मामू उर्फ बिट्टा से अपहृत से छीने हुए 20 हजार रुपये नगद व एक अदद मोबाइल स्वंय का व घटना में प्रयुक्त एक अदद नकली पिस्टल बरामद की गयी । अभियुक्तगण को अकब से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस द्वारा तत्काल की गयी कार्यवाही अपहृत की सकुशल बरामदगी की स्थानीय जनता और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. परजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बीरखेड़ा कली नगर थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत

2. जसपाल सिंह उर्फ राज पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर धारा थाना रेहड़ (बिजनौर)

3. सुखदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी रिछोला थाना गजरौला जिला पीलीभीत ( उ०प्र०))

4. सुरजीत उर्फ मामू उर्फ बिट्टा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी बनगवां थाना खटीमा उधमसिंह नगर ।

 

रैस्क्यू अपहृत – सतवंत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी फुलसुंगा चीनी मिल के पास थाना बिलासपुर (रामपुर) बरामदा माल

 

1. अपहृत से छीने गये कुल 94 हजार रुपये नगद

2. एक अदद स्वीफ्ट कार UP26V- 9917

3. एक अदद मो0सा0 हीरो स्प्लैण्डर प्लस बिना नम्बर

4. घटना में प्रयुक्त 02 अदद नकली पिस्टल

5. 04 अदद मोबाइल फोन (अभियुक्तगण

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.