

राजीव कुमार गौड
परिवर्तन संस्था भारत का द्वितीय अधिवेशन आज रूद्रपुर के अपना होटल में वेदवीर सिंह आदिवासी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसका संचालन ई 0 राकेश कुमार जी जिलाध्यक्ष उधमसिंह नगर ने किया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर जी की गरिमामई उपस्थिति रही। अधिवेशन का प्रारंभ बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर संस्था के समूह गान के साथ हुआ।
अधिवेशन में रखे गए विषय पर प्रबोधन देते हुवे मुख्य अतिथि संस्था चौ0 विनोद अम्बेडकर जी ने कहा कि समाज में चल रहे क्षेत्रवादी जातिवादी विचारधारा से विरत उद्देश्य हीन संगठन अनकैडराइज अनट्रेंड व्यक्तिगत स्वार्थ की भावना वाले नेताओं ने समाज को दिग्भ्रमित किया हुआ है जिसकी वजह से समाज जातियों में बिखरा हुआ है, शिक्षा से वंचित है और उनके साथ शोषण और हकमारी होती है। उन्होंने आगे कहाकि सौभाग्य से आप लोगों के पास 30 वर्षों की लीगेसी अनुभव विचारधारा पर आधारित राष्ट्रीय स्तर का कैडरबेस संगठन और ईमानदार त्याग बलिदान परिश्रम करने वाला नेतृत्व है। परिवर्तन संस्था समाज के बौद्धिक स्तर और चरित्र को ऊंचा उठाकर समाज में एकजुटता पैदा करने वाला एकमात्र संगठन है। बस संस्था के पदाधिकारी समाज में जाकर संपर्क और संवाद करे और उन्हें अपने ही समाज के सही गलत, दोस्त दुश्मन की पहचान करना सिखाए तो समाज हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते हुवे राष्ट्र को विकसित करने में अपना योगदान दे सकेगा। अंत में यही कहूंगा कि परिवर्तन संस्था द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तर पर समता समानता बंधुत्व के महापुरुषों के आंदोलन को मनी माइंड टाइम से सहयोग करे।
जिला अधिवेशन में अशोक गौतम, सरदार बोबी सिंह, रामरतन लाल, कु0 शिवांगी, वेदप्रकाश दिवाकर, हरकेश सिंह, अक्षय लाल, विशाल कुमार, मनोहर लाल, सेवाराम दिवाकर भगीरथ, मुकेश कुमार आदि स्त्री पुरुष शामिल हुवे।
[21/12, 5:58 pm] राकेश: मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर जी
