कीरतपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष यादव तथा ग्राम बरी राई की नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमवती के प्रतिनिधि एवं पति महेन्द्र सिंह सैनी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से शिष्टाचार भेंट की

Spread the love

कीरतपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष यादव तथा ग्राम बरी राई की नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमवती के प्रतिनिधि एवं पति महेन्द्र सिंह सैनी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से शिष्टाचार भेंट की

रूद्रपुर। ग्राम सभा कीरतपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष यादव तथा ग्राम बरी राई की नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमवती के प्रतिनिधि एवं पति महेन्द्र सिंह सैनी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भविष्य में ग्राम विकास में उनके मार्गदर्शन का अनुरोध किया।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनों प्रतिनिधियों का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने ग्राम प्रधान आशीष यादव एवं महेन्द्र सिंह सैनी को ग्राम पंचायत चुनाव में विजयी होने पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान का पद अत्यंत जिम्मेदारी पूर्ण होता है। उन्होंने दोनों जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने ग्रामों में विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता देंगे तथा ग्रामीणों की आशाओं पर ऽरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल योजनाओं का संचालन करना नहीं है, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को समझते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रधानों से अपील की कि वे पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन सुनिश्चित करें और गांवों के समुचित विकास की दिशा में सकारात्मक पहल करें। ठुकराल ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुऽ रूप से शत्रुघन सिंह, महेश चौहान, दिलरंजय, एस-एन- शर्मा, संदीप शर्मा, संजीत राणा, गीता दत्त ध्यानी, सुरेन्द्र डिबड़ा, मनोज शर्मा, किशोर यादव, तेजपाल राणा, सुशील पाल, प्रेम चन्द्र, विजय शर्मा, नीरज राणा, सन्नी गुप्ता, विपिन सैनी, शिवानंद, गौतम बहादुर थापा, नंद किशोर पाण्डे, सचिन राणा, सुरेन्द्र रावल, शैलेश यादव, मोनू राठौर, वरुण मण्डल, भरत सरकार, पंकज मण्डल, जसवंत फुटेला, नवीन चावला, नरेश पुनयानी आदि की उपस्थिति रही।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला न्यायालय परिसर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

आज गौलापार के बागजाला में नैनीताल के कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य के नेतृत्व में धराली उत्तरकाशी में हुई दैविक आपदा में मृत्यु हुए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।