एसएसपी मणिकांत मिश्रा की दूरदर्शी सोच एवम् कुशल नेतृत्व से हुआ मर्डर का खुलासा

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की दूरदर्शी सोच एवम् कुशल नेतृत्व से हुआ मर्डर का खुलासा।

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या।

अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक का जमीन में गड़ा शव बरामद।

रुद्रपुर पुलिस ने 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

कोतवाली रुद्रपुर पर   वादीनी मुकदमा रेनू ने अपनी पति के   रात्रि से गायब हो जाने के संबंध में दी जिसकी जांच प्रभारी चौकी रम्पुरा गणेश भट्ट के सुपुर्द की गई। गुमशुदा सुमित की खोजबीन हेतु पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा सर्विलांस की मदद ली गई। जिसके आधार पर संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर से पूछताछ की गई परन्तु उक्त गणेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये उक्त गुमशुदगी को मुकदमा एफआईआर संख्या 575/2024 धारा 140 (3) भारतीय न्याय संहिता में तरमीम करते हुये वादी मुकदमा राजू निवासी रम्पुरा की तहरीर के आधार पर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई तथा संदिग्ध गणेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त गणेश पुलिस की सख्ती से टूट गया और उसने सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर रेनू के कहने पर अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम, गोविन्दा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या करना तथा उसका शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गडडा खोदकर दबा देने की बात स्वीकार की गई। पुलिस द्वारा वंश, दीपक, तथा सुमित की पत्नी रेनू से विस्तृत पूछताछ की गई सभी ने अपने अपराध को स्वीकारा गया ततपश्चात पुलिस द्वारा   अभियुक्तगणों की निशादेही पर गडडे में दफनाये गये शव को निकालकर बरामद किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 103 (A), 238 भारतीय न्याय संहिता की वृद्धि कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-गणेश चन्द्रा पुत्र श्री पूरन लाल निवासी वार्ड न0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधमसिहनगर

2- वंश पुत्र श्री राहुल सिह निवासी रम्पुरा वार्ड न0 21 थाना रूद्रपुर ऊधमसिहनगर
3- दीपक कोली पुत्र श्री विजयपाल निवासी रम्पुरा वार्ड न0 22 थाना रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर
4- रेनू पत्नी सुमीत निवासी रम्पुरा

वांछित अभियुक्त

1- गोविन्दा निवासी खानपुर थाना विलासपुर उत्तर प्रदेश।
2- शिवम उर्फ जुडी निवासी रम्पुरा

पुलिस टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2- वरि0उ0नि0 ललित मोहन रावल 3- वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी
3- उ0नि0 गणेश भट्ट
4- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
5- उ0नि0 होशियार सिंह 6- उ0नि0 चंदन बिष्ट
7- उ0नि0 चन्द्र सिंह 8- उ0नि0 नेहा राणा 9- का0 महेन्द्र कुमार 10 का0 महेश राम 11- का0 ताजवीर शाही 12- का0 रमेश चन्द्र 13- का0 दलीप कुमार।

More From Author

सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को रुपए एक लाख का चैक सौंपते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी