विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप

काशीपुर। एक विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज मांगने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक ए
म्स जम्मू में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत है। आदर्शनगर कॉलोनी निवासी अंजलि ने कहा कि उसके पति सूर्य प्रताप सिंह एम्स विजयपुर जम्मू में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। वह पूर्व में काशीपुर में शिक्षिका रही हैं। 02 जुलाई 2022 को उसकी पहचान सूर्यप्रताप से हुई। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में 30 लाख रुपये की डिमांड करते हुए उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर उसने महिला हेल्प लाइन में शिकायत की। पुलिस के समझाने पर अक्तूबर 2023 को मां बाल सुन्दरी मंदिर में उनका विवाह हो गया। इसके बाद सूर्यप्रताप सिंह उसे अपने साथ जम्मू ले गया। आरोप है कि पति ने कई बार गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया और तलाक नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वहां सूर्यप्रताप ने अपनी मां सुषमा, बहन मालती, बहनोई विकास के उकसावे में आकर उसका उत्पीड़न किया और दहेज में तीस लाख रुपये की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

काशीपुर। एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने मोहल्ला अल्ली खां में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर नये प्रतिष्ठान जोरको फूड्स का महापौर विकास शर्मा ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी।