द हेरिटेज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल” विद्यालय का धूमधाम से मनाया गयावार्षिकोत्सव

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

द हेरिटेज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल” विद्यालय का धूमधाम से मनाया गयावार्षिकोत्सव

काशीपुर अलीगंज रोड स्थित “द हेरिटेज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल” में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विमल पाण्डे जी (ARTO, Kashipur) एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री गीतिका पन्त जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, रामगढ (उत्तराखंड) के साथ विद्यालय की प्रेसिडेंट श्रीमती मुक्ता सिंह, चेयरमैन श्री राहुल अग्रवाल व विद्यालय के डायरेक्टर श्री अनुराग सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विमल पाण्डे जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात विद्यालय चैयरमैन राहुल अग्रवाल (पैगिया) द्वारा अतिथियों का स्वागत संदेश देते हुऐ कार्यक्रम शुरू कराया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा शक्ति वंदना, टिनी-टोयस, स्प्रिट आफॅ अफ्रीका, ऐडवेन्चर इन वुड, काल्की-कलयुग ड्रामा, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। राजस्थानी घूमर नृत्य, फयूशन, और भांगड़ा की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अकेलेपन का एहसास मयूजिकल ड्रामा प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अर्पण कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने बताया कि विद्यालय की सर्वोच्च उपलब्धि बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष प्रतिवर्ष 100% परिक्षाफल एवं वर्ष 2023-24 में विद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी द्वारा 97.8 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री विमल पाण्डे जी ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके माता पिता को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रेसिडेंट श्रीमती मुक्ता सिंह ने कार्यक्रम के अतिथियों का धन्यवाद कर कहा कि विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में कविंद्र ड़सीला, प्रदीप कुमार सपरा, प्रतीक गोयल, डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, सुबोध कुमार सिंह और मनोज मिश्रा, श्री आशीष स्टीवन, श्री शारिक सिद्दीकी, श्री पारस सेठी, मिस तुसारिका पन्त, श्रीमति रितु शर्मा, श्रीमति जुही अग्रवाल, श्री संजय कुमार शर्मा, अभिभावक और छात्र-छात्राओं समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजद थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

नैनी कान्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव की जबरदस्त धूम रही

नियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को प्रातः कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया