नीलकंठ धाम में नवरात्र महोत्सव का भव्य आगाज़  पहले दिन महापौर विकास शर्मा के परिवार ने आयोजित की माता की दिव्य चौकी, भजनों में झूमे श्रद्धालु

Spread the love

राजीव कुमार गोड़

 

नीलकंठ धाम में नवरात्र महोत्सव का भव्य आगाज़
पहले दिन महापौर विकास शर्मा के परिवार ने आयोजित की माता की दिव्य चौकी, भजनों में झूमे श्रद्धालु

रुद्रपुर।गंगापुर रोड स्थित श्री नीलकंठ धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भक्ति और श्रद्धा का दिव्य संगम देखने को मिला। सोमवार को नवरात्र महोत्सव की पहली संध्या पर महापौर विकास शर्मा की ओर से माता की भव्य चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा माहौल भक्तिरस में सराबोर हो उठा और देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नीलकंठ धाम के महंत एवं मेयर विकास शर्मा के परिवार द्वारा ज्योत प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद श्री गणेश वंदना, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा, श्री बालाजी महाराज, श्री भैरवनाथ और प्रेतराज सरकार की आरती सम्पन्न हुई। देर रात तक चले आयोजन में भजन गायकों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। सुमित वार्ष्णेय ने ‘भोला को कैसे मैं मनाऊं रे’, ‘दे चरणां दा प्यार’ जैसे भावपूर्ण भजनों से समां बांधा। विनीत अरोरा ने ‘हे दुख भंजन, साथी हमारा कौन बनेगा’ जैसे सुमधुर भजनों से दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। पवन की आवाज़ में ‘लगन तुमसे लगा बैठे’, ‘अपनी पायल का घुंघरू बना लो मुझे’ जैसे भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं वंशिका मनोचा ने ‘काली मेरी मां पटियाले विच रेहंदी आ’ और ‘मां ने धरा रूप विकराल’ जैसे शक्तिशाली भजनों से पूरे दरबार को ऊर्जा से भर दिया। महापौर विकास शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नीलकंठ धाम में नवरात्र के नौ दिनों तक माता की चौकियों का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव नगरवासियों के लिए धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से माता की चौकियों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आहवान किया।

इस अवसर पर जगदीश बठला, विवेक दीप सिंह, अमित अरोड़ा बॉबी, अजय चक्की, सचिन सुराना, राजन राठौर, सुनील ठुकराल, सीए करुण गुप्ता, पम्मी सूरीजा, हरवेश मनोचा, संदीप मनोचा, ललित नारंग, दीपक पुंशी, हरजीत राठी, पवन, पवन रंगीला, सुशील नारंग, समीर गौड़, मोहित अरोड़ा, विजय तोमर, दीपक शर्मा, राजीव मनोचा, अनुज शर्मा, रोहित मदान, देवेंद्र गिरी, मुकेश शर्मा, चंदन सक्सेना, अमन सुराना, राघव बठला, गौरव सुराना, सोनू, संदीप वाल्मीकि, मुकेश भटनागर, काशीराम, रविंद्र वार्ष्णेय, मीना वार्ष्णेय, यशी वार्ष्णेय, सीमा नारंग, संगीता बठला, सिमरन बठला, कंचन नारंग, पूनम मदान, नीलू सुराना, गीता शर्मा, भूमिका शर्मा, सुमन मनोचा, अनीता मनोचा, विमला रेशू सक्सेना, श्वेता, नेहा अरोड़ा, प्रिया मनोचा, मोना सुराना, राजेंद्र कौर, गुरमीत कौर, इंद्रजीत कौर, मुस्कान निझो, सीमा रानी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

अल्ली खां की घटना एवं ई-रिक्शा चालको को लेकर महापौर दीपक बाली ने की प्रेस वार्ता

विधायक शिव अरोरा ने प्रथम दिन भूतबांग्ला रामलीला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, कमेटी मे विधायक को अंग वस्त्र भेट किया सम्मानित