सरकार चली जन जन के द्वार व जनता से हुआ सीधा संवाद। ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं। विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां।

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

सरकार चली जन जन के द्वार व जनता से हुआ सीधा संवाद।
ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं।

विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां।

शिविर में 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

1500 लोगों ने लिया शिविर का लाभ।

रूद्रपुर 27 जनवरी, 2026(सू0वि0)- ”जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार“ अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27 जनवरी, 2026 दिन मंगलवार को जनपद ऊधमसिंह नगर के विकासखण्ड बाजपुर के अन्तर्गत न्याय पंचायत सरकड़ी के पंचायत भवन बरवाला में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व कौस्तुब मिश्र की अध्यक्षता में कैम्प का आयोजन किया गया।
आयोजित कैम्प/कार्यक्रम में कुल 1500 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसके सापेक्ष 07 प्रार्थना पत्रों/प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए सभी प्रकार के प्रमाण-पत्रों को शीघ्रता से निर्गत करने तथा शिविर में आने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करने हेतु विशेष ध्यान रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पाण्डे ने कहा कि जनता शिविर में विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर जाये व योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होने विभागीय अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सकें।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 356 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण/दवा वितरण, 06 आयुष्मान कार्ड, 01 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 07 मनरेगा जॉब कार्ड, 09 परिवार रजिस्टर नकल, 07 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 282 यू०सी०सी० प्रमाण पत्र, 47 जाति / स्थाई/आय, 02 उत्तरजीवी प्रमाण-पत्र, 02 हैसियत प्रमाण पत्र, ०३ यू०डी०आई०डी० कार्ड, 15 राशन कार्ड जारी. 07 श्रम कार्ड, 03 दिव्यांग बस पास, 05 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 24 आधार अपडेशन/करेक्शन, 23 नये आधारकार्ड निर्गत किये गये। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। डेयरी विभाग द्वारा 03 दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना, 04 साईलेज एवं दुधारू पशु योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभांवित किया गया।
राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं (मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ब्रॉयलर फार्म प्रोत्साहन योजना, बैंकयार्ड पोल्ट्री योजना, मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना, महिला मंगलवल य युवक मंगलदल का गठन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन- पशुधन बीमा, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना आदि) से कुल 578 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया।

——————————————–
जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर।

More From Author

सामाजिक न्याय के लिए वरदान बना यूसीसी कानूनः विकास शर्मा यूसीसी दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम -कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्टॉलों का लोगों ने उठाया लाभ

प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बूथ संख्या 158 बागवाला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130 वे संस्मरण को क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा व स्थानीय कार्यकर्त्ता संग सुना

रुद्रपुर नगर निगम ने पेश की मिसाल, ‘जीरो वेस्ट’ थीम पर मनाया गणतंत्र दिवस दस सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

सामाजिक न्याय के लिए वरदान बना यूसीसी कानूनः विकास शर्मा यूसीसी दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम -कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्टॉलों का लोगों ने उठाया लाभ