एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों का दिखा असर– मात्र 48 घंटे में हुआ हत्या का खुलासा। ➡️ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का मात्र 48 घण्टे से भी कम समय में किया खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोटर  राजीव कुमार

एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों का दिखा असर– मात्र 48 घंटे में हुआ हत्या का खुलासा।

➡️ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का मात्र 48 घण्टे से भी कम समय में किया खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक-20-10-2024 को वादी मुकदमा   मीरा देबी पत्नी चरण सिंह निवासी धाधाफार्म पोस्ट भंगा थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर ने थाना किच्छा में आकर तहरीर दी कि मेरे पति चरन सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र सोहन लाल निवासी धाधाफार्म तहसील किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर विगत 3 माह से अब्दुल समी के लक्ष्मीपुर पराग फार्म किच्छा के यहाँ पालेज की चौकीदारी का कार्य कर रहे थे वहाँ पर मेरे दामाद धर्मेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी आँवला जिला बरेली भी काम करते थे, दिनांक 19-10-2024 को समय लगभग 8:30 बजे मेरे दामाद धर्मेन्द्र जब लक्ष्मीपुर पराग फार्म पालेज में पहुचे तो पालेज के झोपड़ी के पास खून देखा उसके बाद अपने ससुर चरन सिंह की खोजबीन की तो पालेज की झोपड़ी के कुछ दूरी पर मेरे पति चरन सिंह का शव दिखाई दिया ,किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पति की हत्या कर दी गयी के समबन्ध में तहरीर दी ।दाखिला तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में FIR NO-419 /2024 धारा-103 (1) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गठित पुलिस टीम को सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटैज के अवलोकन व गवाहों के बयानों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक चरण सिंह धाधाफार्म में अब्दुल समी के सब्जी के पालेज में चौकी दारी का काम करता था जो रात्रि में भी वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहता था घटना की तिथि दि0, 18-10-24 को मृतक का पुत्र सूरज कुमार तथा उसका दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी सहदौरा थाना-सितारगंज जिला- उ0सिं०नगर दोनों पालेज पर आये मृतक के बेटा सूरज कुमार ने खाना बनाया तथा साथ में बैठकर खाना खाया तथा अत्यधिक दारु पी उसके बाद तीनों लोग सोने के लिए मचान पर चढ़ गये ।मृतक के बेटे के पास अभियुक्त धर्मेन्द्र का मोबाईल फोन था जो कि काफी महंगा था जिसकी कीमत लगभग 25000/- रुपये थी । अभियुक्त अपना मोबाईल फोन मृतक के बेटे सूरज से मांगने लगा तो मोबाईल फोन को लेकर सूरज और धर्मेन्द्र के बीच हाथापाई हुयी जिस पर मृतक चरण सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर अभि0 धर्मेन्द्र को डाँटा और उसकी पिटाई भी की तो उसके बाद धर्मेन्द्र वहाँ से बच कर भाग गया और पलेज की झाड़ियों के बीच में छिप गया । जब कुछ देर बाद सूरज अपनी मो0 साईकिल से घर चला गया था तो अभि0 धर्मेन्द्र को मृतक के डाँटने तथा मोबाईल फोन को लेकर काफी गुस्सा था और वह बदला लेने की नियत से सूरज के घर जाने के पश्चात अभि0 धर्मेन्द्र ने मृतक चरण सिंह को पालेज के पास बनी झोपड़ी के बाहर सब्बल से सिर में तथा चेहरे में लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मृतक के शव को झोपड़ी के पास से खींचकर पालेज के अन्दर छुपा दिया। जिससे ये लगे की मृतक को किसी जंगली जानवर ने मार दिया हो तत्पश्चाच मृतक वहाँ से पैदल पैदल अपने घर सहदौरा चला गया तथा अपने कपड़े तथा सब्बल को घर के पीछे झाडियों में छुपा दिया था।
आज दिनांक 21-10-24 को अभियुक्त धर्मेन्द्र को उसके घर के पास से समय सुबह 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल, खून आलूदा कपड़े जो अभि0 ने घटना के समय पहने थे को अभियुक्त के पीछे झाड़ियों ( हाल निवासी-ग्राम सहदौरा) से बरामद किया

अभियुक्त पूर्व में भी थाना सितारगंज से हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है । अभियुक्त की पत्नी वर्तमान में अपने मायके सितारगंज में रह रही है ।अभियुक्त की पत्नी ने पूछताछ पर बताया कि धर्मेन्द्र बहुत ही गुस्सेल किस्म का आदमी है ,शराब पीकर वह अपना आपा खो देता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है उसके साथ कर्इ बार गम्भीर रुप से मारपीट कर चुका है जिस कारण वह अपने मायके में रह रही है

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-

धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी ग्राम तिलियापुर थाना-सितारगंज जिला- उ0सिं०नगर हाल निवासी सहदौरा कलकत्ताफार्म थाना किच्छा उम्र 36 वर्ष

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी
1-एक अदद घ़टना प्रयुक्त सब्बल
02- घटनास्थल से अभियुक्त का मो0 फोन
03 – अभियुक्त के खून आलूदा कपड़े (पैन्ट, कमीज)

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 22/2007 धारा-302 भादवि थाना सितारगंज जिला ऊधमसिह नगर

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

अमेनिटी ने जीता नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट

पांच मंदिर रोड निर्माण होने पर सनातन धर्म सभा ने विधायक शिव अरोरा का जताया आभार, फूलमलाओ से किया स्वागत