अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए…हरीश एडवोकेट

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए…हरीश एडवोकेट

काशीपुर। उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है, यदि देवभूमि में भी अंकिता भंडारी को पूर्ण रूप से न्याय नहीं मिला और उसके कातिलों को फांसी की सजा नहीं मिली तो भगवान राम भाजपा सरकार को कभी माफ नही करेंगे। यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट का। यहां जारी अपने बयान में एडवोकेट श्री सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को जानबूझकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही न करते देख अंकिता की आत्मा भी कराह उठती होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने भाजपा सरकार से मांग की है कि उपरोक्त कांड की हाईकोर्ट के माननीय न्यायधीश की देखरेख में सीबीआई जांच करवा कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, ताकि आगे कोई भी बड़ी से बड़ी हस्ती इस तरह का कृत्य करने से डरे। यदि सरकार अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराती है तो ये माना जायेगा कि सरकार जानबूझकर अपराधियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश अंकिता भंडारी को न्याय दिये जाने की मांग कर रहा है, सरकार को इस मांग की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

More From Author

महापौर दीपक बाली ने काशीपुर की सुंदरता में बढाया एक और कदम: रजत जयंती पार्क का किया शिलान्यास

उधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में की गई।