छात्रसंघ चुनाव कराने पर असमर्थता के सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा पड़ा है। प्रदेश भर के विभिन्न महा विद्यालयों में छात्रों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया।

Spread the love

Reporter Rajiv Kumar

..छात्रसंघ चुनाव कराने पर असमर्थता के सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा पड़ा है। प्रदेश भर के विभिन्न महा विद्यालयों में छात्रों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया।

रूद्रपुर में छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये।सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने और छात्राओं के लिए हाईटेक शौचालय बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी ।सचिव प्रत्याशी पल्लव शील ने बताया कि विगत सालों से छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए विद्यार्थियों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर समाधान कराया है। जिससे आगामी समय में होने वाले चुनाव में प्रतिभाग कर सके। परंतु अभी तक तिथि घोषित न होने से छात्र नेताओं में निराशा छा रही है। अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा तिथि ना घोषित कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने याचिका को निरस्त करते हुए सरकार को फैसला लेने के लिए कहा है। छात्र संघ चुनाव में लड़ने वाले सभी प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं। प्रत्याशियों ने जल्द चुनाव की तिथि घोषित न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाइट..

More From Author

रुद्रपुर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, किया मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण

राइस मिल एसोसिएशन के चुनाव में श्याम अग्रवाल अध्यक्ष ,अमित जिंदल महामंत्री एवम सचिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित बने