राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
आयुक्त, कुमाॅऊ मण्डल दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर की 20वीं बोर्ड बैठक डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कलैक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर में भौतिक रूप से सम्पन्न हुई।
रुद्रपुर। अध्यक्ष/आयुक्त, कुमाॅऊ मण्डल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर की 20वीं बोर्ड बैठक डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कलैक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर में भौतिक रूप से सम्पन्न हुई। बैठक में दीपक रावत, आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल नैनीताल, नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर, जय किशन जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊ0सिं0नगर, पंकज कुमार उपाध्याय, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर/अपर जिलाधिकारी (नजूल) ऊधमंिसंह नगर, नरेश दुर्गापाल नगर आयुक्त, नगर निगम, रूद्रपुर, डाॅ0 पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी, ऊधमसिंह नगर, कमल सिंह मेहता सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, काशीपुर, वी0के0 जैन अधीक्षण अभियन्ता, पेयजल निगम, ऊधमसिंह नगर, रघुवीर लाल भारतीय अवर अभियन्ताख् नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तराखण्ड, नरेन्द्र नवानी, अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निर्माण निगम, रूद्रपुर, अमित भारती अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधमसिंह नगर व प्राधिकरण तकनीकी स्टाॅफ आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष महोदय की अनुमति पर प्राधिकरण के विभिन्न एजेन्डा बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त एजेण्डा बिन्दुओं में प्राधिकरण के आय-व्यय बजट 2025-26, भू-उपयोग परिवर्तन प्रस्ताव, मार्ग में शिथिलता का प्रस्ताव, विभिन्न भू-उपयोग में मानचित्र स्वीकृति में आ रही तकनीकी समस्या, प्राधिकरण क्षेत्र में सीडा द्वारा मानचित्र स्वीकृति, जनपद ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत काशीपुर में मल्टीलेवल कार पार्किंग के ऊपरी तल (चतुर्थ तल) पर एवं सितारगंज में पार्क एवं पार्किंग के व्यवसायिक भवन के छत पर डिजिटल पुस्तकालय भवन का निर्माण, प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन ग्राम बागवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति, शहर रूद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 व 87 से लिंक मार्गों के दोनों तरफ समान्तर रूप से नियोजित विकास किये जाने हेतु मार्गदर्शन, जनपद में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही, आदि के सम्बंध में चर्चा की गयी। इस प्रकार कुल 55 प्रस्ताव एजेण्डा में शामिल किया गया।
उक्त प्रस्तावों में से कतिपय प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी तथा रूद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना 2041 के सम्बंध में बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उक्त दोनों महायोजनाओं को पुनः जनप्रतिनिधि द्वारा दिये गये सुझाव प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों/सुझावों एवं वर्तमान परिस्थितियों/रिंग रोड के निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, देहरादून की उपस्थित में पुनः संशोधित महायोजना प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाये।