सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन द्वारा संचालित समर्थ ज्योति – पंतनगर में आज 18वाँ समापन समारोह (Valedictory Function) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Spread the love
  1. राजीव कुमार गौड

 

सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन द्वारा संचालित समर्थ ज्योति – पंतनगर में आज 18वाँ समापन समारोह (Valedictory Function) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कुल 257 प्रशिक्षार्थियों को कौशल प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुमन निर्मल मिंडा, अध्यक्ष – सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन उपस्थित रहीं। उनके साथ श्री गौरव कुमार, समूह प्रमुख – सीएसआर, UNO MINDA Group, श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय संरक्षक – UNO MINDA ग्रुप पंतनगर, श्री संदीप उपाध्याय, प्रमुख – मानव संसाधन प्रबंधन (HRM), श्री दीप बावरी, प्रमुख – मानव संसाधन, तथा श्री राजीव नाथ, प्रमुख – समर्थ ज्योति, पंतनगर भी उपस्थित रहे।

डॉ. मिंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “समर्थ ज्योति केवल एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम है। यहाँ से प्रशिक्षित महिलाएँ और युवा आज अपने गाँवों में स्वरोजगार स्थापित कर समाज में परिवर्तन की मिसाल बन रहे हैं।”

उन्होंने प्रशिक्षकों, समन्वयकों और पूरी समर्थ ज्योति टीम को उनके समर्पण और प्रयासों के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों को अपने कौशल का उपयोग समाज के हित में करने का आह्वान किया।

समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण के साथ-साथ उनकी सफल कहानियाँ भी साझा की गईं, जिन्होंने स्थानीय समुदाय में आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

कार्यक्रम का संचालन समर्थ ज्योति टीम द्वारा किया गया तथा सभी विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों और कंपनी स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

More From Author

समर्थ ज्योति – पंतनगर में 18वाँ समापन समारोह सम्पन्न, 257 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितर