

राजीव कुमार गौड

वोकल फॉर लोकल’ की परिकल्पना को साकार कर रहा स्वदेशी दिवाली मेलाः भट्ट
सांसद भट्ट और विधायक ने की मेले के सफल आयोजन की सराहना
रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में बीते छह दिनों से चल रहे स्वदेशी दिवाली मेले में रविवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मेले के मंच को जीवंत बना दिया। पूरा गांधी पार्क दीपावली की रौनक और उत्साह से सराबोर नजर आया।
मेले में पहुंचने पर महापौर विकास शर्मा ने सांसद भट्ट एवं विधायक शिव अरोरा का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने मेले के सफल आयोजन के लिए महापौर विकास शर्मा और नगर निगम की पूरी टीम को बधाई दी। महापौर विकास शर्मा ने छोटे व्यापारियों और ठेली-फड़ व्यवसायियों के हित में एक ऐतिहासिक पहल की है। यह आयोजन न केवल गरीब और छोटे व्यापारियों को बाजार उपलब्ध करा रहा है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ की परिकल्पना को धरातल पर साकार कर रहा है।
भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में गरीब और वंचित वर्ग का जीवन स्तर लगातार बेहतर हुआ है। प्रधानमंत्री स्वनिधि जैसी योजनाएं छोटे व्यापारियों के जीवन में रोशनी बन रही हैं। इस प्रकार के मेलों से उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। साथ ही स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग को मजबूती मिलती है।उन्होंने कहा कि दिवाली जैसे पर्वों पर शहर में जाम की समस्या आम बात है। इस पहल से लोगों को राहत मिलने के साथ ही व्यवस्थित व्यापारिक माहौल भी बना है।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने भी मेले की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला न केवल व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम है। छोटे दुकानदारों और गरीब तबके के लिए इस प्रकार का मंच बहुत मायने रखता है। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं गरीब और छोटे वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। आज देशभर में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की लहर चल रही है और रुद्रपुर का यह मेला उस आंदोलन का हिस्सा बनकर छोटे कारोबारियों को मजबूती प्रदान करेगा।
महापौर विकास शर्मा ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन, व्यापारियों और नगर निगम टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप नगर निगम छोटे व्यापारियों और फड़ वालों को मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। पहले छोटे कारोबारी मुख्य बाजारों में जगह-जगह फड़ लगाकर व्यापार करने को मजबूर होते थे, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती थी।
महापौर ने कहा कि सात दिवसीय यह मेला गरीब तबके की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों को व्यापक मंच दे रहा है। वेंडिंग जोन विकसित करने और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से हजारों छोटे व्यापारी लाभान्वित हुए हैं। इस योजना ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, राजन राठौर, पारस चुघ, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, विजय तोमर आदि सहित तमाम लोग मोजूद थे