एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न ,मतगणना जारी

Spread the love

राजीव कुमार गोड़

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न ,मतगणना जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित छात्रसंघ चुनाव 2025 शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुए।

जनपद के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज एवं खटीमा  सभी 08 कॉलेजों में दोपहर 14:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। वर्तमान में 15:00 बजे से मतगणना प्रक्रिया जारी है।

प्रत्येक महाविद्यालय में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
कॉलेज परिसरों में वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौजूद रहे।
चुनाव प्रक्रिया की हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी गई।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण अवसर है, जिसे पुलिस और प्रशासन ने पूर्णत: निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा रहा है।

More From Author

ग्राम मकरंदपुर में श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल कहा– कथा मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण

UKSSSC पेपर लीक की CBI जांच हो: भाकपा(माले)  नकल माफियाओं को रोकने में नाकाम धामी सरकार इस्तीफा दो: ललित मटियाली