डी. पी.एस.रूदपुर में सत्र 2025-26के लिए छात्र संसद का गठन छात्र जीवन ही वह समय है

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

 

डी. पी.एस.रूदपुर में सत्र 2025-26के लिए छात्र संसद का गठन
छात्र जीवन ही वह समय है

जब हम नेतृत्व करने की क्षमता का विकास एक छात्र के जीवन में कर सकते है । आज दिनांक 17 मई 2025को  दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में छात्र संसद का गठन आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा का निर्वाह करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर और अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर के प्रोफेसर डॉ. शिवेंद्र कश्यप, अमृत अस्पताल के एम.डी डॉ. रणजीत सिंह गिल, माननीय श्री शेखर सिन्हा, एच.आर. हेड एंड्योरेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड और सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी, अध्यक्ष और माननीय श्री विक्रम सिंह राणा, प्लांट हेड टी.वी.एस लुकास, पंतनगर के औपचारिक स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, इसके बाद समूह गान और श्रद्धापूर्वक सरस्वती वंदना की गई। प्रधानाचार्य महोदय के स्वागत भाषण ने जिम्मेदारी में निहित नेतृत्व के महत्व को रेखांकित किया।  नव निर्वाचित छात्र परिषद ने गरिमामय मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसके बाद परिषद के पदों की आधिकारिक घोषणा की गई। इसके बाद सदस्यों ने विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लेते हुए पद की शपथ ली। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. शिवेंद्र कश्यप ने व्यक्तिगत और शैक्षणिक सफलता के लिए आत्म-अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। डॉ. रंजीत गिल ने छात्रों को ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को माननीय श्री शेखर सिन्हा और माननीय श्री विक्रम सिंह राणा ने भी संबोधित किया, जिनके शब्दों ने निश्चित रूप से छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि यह छात्र संसद छात्रों में विभिन्न कौशलों का विकास कर सकती है ।श्री सिंह ने इस अवसर पर सभी प्रतिभावान छात्रों को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय मे देश की बागड़ोर आप सभी छात्रों के हाथ में है मुझे आशा हैं कि आप देश और अपने शहर का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को  स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम समाप्त हुआ।

More From Author

*रुद्रपुर। ग्राम सभा बिंदुखेड़ा से दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काबल सिंह ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने काबल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा करना सबसे बड़ा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि काबल सिंह ग्राम सभा के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे। कार्यक्रम के दौरान जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, बलकार सिंह, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और शिवकुमार शिब्बू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मे पॉइंट ऑफ़ केयर टेस्टिंग (पीसीओटी लेब) का फीता काटकर किया शुभारम्भ, विधायक बोले रुद्रपुर स्वास्थ सुविधा के क्षेत्र मे निरंतर हो रहे है सुधार

धामी सरकार में खेल शक्ति के रूप में उभर रहा उत्तराखण्डः विकास शर्मा – महापौर ने किया द्वितीय उत्तराखण्ड राज्य स्काय चैंपियनशिप का शुभारम्भ