एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख  महिला की हत्या का मात्र 10 घंटे में खुलासा!

Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख  महिला की हत्या का मात्र 10 घंटे में खुलासा!

 

रुद्रपुर से सटे किच्छा में दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे में किया खुलासा…
महिला की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई अब भी फरार है।

दरअसल, नोएडा निवासी वादी ने अपनी बुआ की बेटी सृष्टि शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट किच्छा थाने में दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि सृष्टि 4 नवंबर की दोपहर से कमरे से बाहर नहीं आई थी।

रात करीब 12 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों को मकान से कुछ ढककर मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद शक की सुई अमित और सुमित पर आकर टिक गई।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया और जांच की रफ्तार बढ़ाई गई।
पुलिस ने जब आरोपी अमित से कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ।

अमित ने कबूल किया कि किरायेदार सृष्टि के साथ उसने जबरदस्ती की कोशिश की थी विरोध करने पर उसने चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को छिपाने के बाद, वह अपने भाई सुमित के साथ मिलकर शव को लालपुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास नाले में फेंक आया।

पुलिस ने अमित की निशानदेही पर सृष्टि शर्मा का शव, हत्या में प्रयुक्त सफेद चादर और आरोपी के कपड़े बरामद कर लिए हैं।

किच्छा पुलिस की तेज़ कार्रवाई से मात्र 10 घंटे में पूरे मामले का खुलासा हो गया
मुख्य आरोपी अमित गिरफ्तार, जबकि उसका भाई सुमित अब भी फरार है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोहराया अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

More From Author

सू0 वि0)- जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के सीजन को देखते हुए सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा कोंग्रेसी नेता भ्रम की राजनीति फैलाना बंद करे, कांग्रेस ने बंगाली समाज के लिये नही किया कोई कार्य

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर में आयोजित होने वाले कृषक सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हजारों किसान होंगे शामिल

जनता से किए हर वादे को पूरा करना प्राथमिकताः विकास शर्मा फाजलपुर महरौला में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का महापौर ने किया शिलान्यास