एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर कड़ा प्रहार – किच्छा हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रायफल बरामद

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर कड़ा प्रहार – किच्छा हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रायफल बरामद

उधम सिंह नगर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख़्त रुख का असर लगातार दिख रहा है। किच्छा क्षेत्र में 18 अगस्त को हुए आलिम हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं जबकि चौथे आरोपी तौसीफ खान (19 वर्ष), निवासी ग्राम दरऊ, थाना किच्छा को राजपूत ढाबा बरेली रोड से दबोचा गया। पूछताछ में तौसीफ ने कबूल किया कि आलिम की हत्या में उसी ने रायफल से फायर किया था, जो उसके घर से बरामद कर ली गई है।

गौरतलब है कि इस सनसनीखेज़ वारदात के बाद एसएसपी ने छह अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया था। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लगातार दबिश के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे और संक्षिप्त व हेडलाइन टाइप बनाकर दूँ, ताकि सोशल मीडिया या अख़बार की पहली लाइन में धमाकेदार लगे?

You said:
अखबार के लिए इतनी छोटी खबर नहीं बड़ी बना
ChatGPT said:
समझ गया
आप अख़बार के लिए फुल डिटेल और बड़ी ख़बर चाहते हैं, जिसमें पुलिस की कार्यवाही, घटना का बैकग्राउंड और गिरफ्तारी की पूरी जानकारी अच्छे ढंग से लिखी हो। यहाँ उसी अंदाज़ में ख़बर तैयार है:

किच्छा हत्याकांड का खुलासा – एक और आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रायफल बरामद
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कड़े रुख का असर, अब तक चार आरोपी सलाखों के पीछे

उधम सिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किच्छा थाना क्षेत्र के चर्चित आलिम हत्याकांड में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल भी बरामद कर ली गई है।

घटना का पृष्ठभूमि
18 अगस्त 2025 को ग्राम दरऊ निवासी शमी पुत्र अकरम अहमद ने अपने छोटे भाई आलिम की गोली मारकर हत्या किए जाने की तहरीर किच्छा थाना पुलिस को दी थी। मामले में कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल 06 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। नैनीताल, उधम सिंह नगर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में लगातार दबिशें दी जाती रहीं।

इस बीच पुलिस ने मुकदमे से जुड़े तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, 27 अगस्त को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने फरार आरोपी तौसीफ खान (19 वर्ष) पुत्र साजिद खान निवासी ग्राम दरऊ, थाना किच्छा को बरेली रोड स्थित राजपूत ढाबे के पास से दबोच लिया।

पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा
गिरफ्तार आरोपी तौसीफ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वारदात के दिन उसी ने रायफल से आलिम पर फायरिंग की थी, जिसकी गोली लगने से आलिम की मौत हो गई। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल भी उसके घर से बरामद कर ली गई है।

एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। किच्छा हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तारी व बरामदगी

आरोपी: तौसीफ खान पुत्र साजिद खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा

बरामदगी: हत्या में प्रयुक्त रायफल

More From Author

राष्ट्रपति भवन में लगने वाली प्रदर्शनी के लिए रूद्रपुर नगर निगम का हुआ चयन प्रदर्शनी में ‘फुलवारी’ समूह के उत्पाद बनेंगे आकर्षण

ट्रांज़िट कैंप पुलिस ने स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक