एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर करारा वार 03 करोड़ 10 लाख की स्मैक के साथ अंतरजनपदीय नशा तस्कर सहनवाज गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर करारा वार 03 करोड़ 10 लाख की स्मैक के साथ अंतरजनपदीय नशा तस्कर सहनवाज गिरफ्तार

कुमाऊं में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने की साजिश नाकाम

किच्छा पुलिस व STF/ANTF कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई से नशे के सौदागरों की रीढ़ तोड़ी, करोड़ों की खेप पुलिस के हत्थे चढ़ी

कुमाऊं में सप्लाई से पहले ही पकड़ी गई 01 किलो 33 ग्राम स्मैक , शातिर तस्कर गिरफ्तार

नशा मुक्त देवभूमि अभियान को पुलिस की सशक्त सफलता

 

नशा मुक्त देवभूमि अभियान को निर्णायक बढ़त
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर सिंह धामी  के नशा मुक्त देवभूमि अभियान को धरातल पर उतारते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

संयुक्त चैकिंग में पकड़ी गई करोड़ों की खेप
कोतवाली किच्छा पुलिस एवं STF/ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान  बीरूनगला रोड दरऊ से एक शातिर नशा तस्कर को 01 किलो 33 ग्राम स्मैक तथा मोटरसाइकिल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 03 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।

कुमाऊं में सप्लाई की थी पूरी तैयारी
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त स्मैक उसे बरेली जनपद के बहेड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, जिसे वह सितारगंज क्षेत्र के निवासी हरजिंदर नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस द्वारा नशा तस्करी से जुड़े इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर थाना किच्छा में FIR No. 30/2026 अंतर्गत धारा 8/21/60 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

अभियुक्त का विवरण
सहनवाज पुत्र इस्तेखार, निवासी इस्लामनगर, वार्ड नं0 15, बहेड़ी, जिला बरेली (उ0प्र0)
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

बरामदगी का विवरण
01 किलो 33 ग्राम (1033 ग्राम) स्मैक/हेरोइन
मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UK 06 AM 1548

गिरफ्तारी टीम
1.  भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी सितारगंज
2.  प्रकाश सिंह दानू, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली किच्छा
3.  पावन स्वरूप, निरीक्षक STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
4. उ0नि0 पवन जोशी, चौकी प्रभारी दरऊ, कोतवाली किच्छा
5. उ0नि0 विनोद जोशी, STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
6. का0 इसरार अहमद, STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
7. का0 वीरेन्द्र चौहान, STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
8. का0 उमेश सिंह, कोतवाली किच्छा
9. का0 उमेद गिरी, कोतवाली किच्छा

More From Author

कुमाऊँ पुलिस एस.ओ.टी.एफ. एवं औषधि विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध दवाओं की बड़ी बरामदगी मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार   एस.ओ.टी.एफ. की कार्रवाई से बड़ा खुलासा।

कुमाऊँ पुलिस एस.ओ.टी.एफ. एवं औषधि विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध दवाओं की बड़ी बरामदगी मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार  एस.ओ.टी.एफ. की कार्रवाई से बड़ा खुलासा।

जॉब्स को केवल डिग्री या मार्क्स महत्वपूर्ण नहींः कॉर्पोरेट एक्सपर्ट तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस में एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने स्टुडेंट्स को साझा किए तमाम टिप्स एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने कॉर्पाेरेट भर्ती प्रक्रिया की वास्तविकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, चयन केवल अंकों या डिग्री पर आधारित नहीं होता, बल्कि अभ्यर्थी के व्यावहारिक कौशल, सोचने की क्षमता, संवाद शैली और संगठनात्मक संस्कृति के साथ सामंजस्य पर भी निर्भर करता है। एचआर प्रोफेशनल्स उम्मीदवार को केवल डिग्री होल्डर के रूप में नहीं, बल्कि एक सम्भावनाशील पेशेवर के रूप में देखते हैं। उन्होंने स्टुडेंट्स से कहा, प्रारंभिक स्क्रीनिंग से लेकर अंतिम चयन तक, रिज़्यूमे प्रस्तुति, इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज, और प्रश्नों के प्रति दृष्टिकोण का विशेष महत्व होता है। सुश्री दीप्ति वर्मा ने छात्रों को सलाह दी कि वे कॉलेज जीवन के दौरान ही इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, स्वयंसेवी कार्य, टीमवर्क और लीडरशिप अवसरों को गंभीरता से लें, क्योंकि ये अनुभव साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को दूसरों से अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज के कॉर्पाेरेट जगत में एडैप्टेबिलिटी, डिजिटल अवेयरनेस और निरंतर सीखने की इच्छा सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। अंत में सुश्री दीप्ति वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि करियर एक दौड़ नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक यात्रा है, जिसमें सही दिशा, धैर्य और निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक्सपर्ट सेशन में सीसीएसआईटी, टिमिट, लॉ, एग्रीकल्चर, फार्मेसी आदि कॉलेजों के छात्रों की मौजूदगी में सवाल-जबाव का दौर भी चला। सुश्री वर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस पर आयोजित विशेषज्ञ सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहीं थीं। विशेषज्ञ सत्र का विषय कॉर्पोरेट रेडिनेस और शीर्षक हाउ एचआर एक्चुली हायर्सः द सिक्रेट सेलेक्शन टिप्स रहा। इससे पूर्व मुख्य वक्ता सुश्री दीप्ति वर्मा, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एक्सपर्ट सेशन का शुभारम्भ किया। डीन प्रो. द्विवेदी ने स्टुडेंट्स से कहा, जॉब्स के लिए वर्तमान समय में केवल तकनीकी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। स्टुडेंट्स को संचार कौशल, सकारात्मक दृष्टिकोण, कार्यस्थल पर अनुकूलन क्षमता तथा नैतिक मूल्यों की समझ विद्यार्थियों को कॉर्पाेरेट जगत में सफल बनाती है। सीटीएलडी केे प्रो. पंकज कुमार सिंह बोले, कैरियर टॉक्स श्रृंखला का मकसद कक्षा में अर्जित ज्ञान और उद्योग की व्यावहारिक अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करना है। उन्होंने सीटीएलडी की ओर से भविष्य में भी ऐसे उद्योग-संवाद आधारित कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. जैस्मिन स्टीफन ने संयोजक, जबकि श्री प्रदीप पंवार ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई। संचालन सुश्री अन्वेषा सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती मणि सारस्वत आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अंत में डॉ. दिलीप दत्त वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जॉब्स को केवल डिग्री या मार्क्स महत्वपूर्ण नहींः कॉर्पोरेट एक्सपर्ट तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस में एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने स्टुडेंट्स को साझा किए तमाम टिप्स एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने कॉर्पाेरेट भर्ती प्रक्रिया की वास्तविकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, चयन केवल अंकों या डिग्री पर आधारित नहीं होता, बल्कि अभ्यर्थी के व्यावहारिक कौशल, सोचने की क्षमता, संवाद शैली और संगठनात्मक संस्कृति के साथ सामंजस्य पर भी निर्भर करता है। एचआर प्रोफेशनल्स उम्मीदवार को केवल डिग्री होल्डर के रूप में नहीं, बल्कि एक सम्भावनाशील पेशेवर के रूप में देखते हैं। उन्होंने स्टुडेंट्स से कहा, प्रारंभिक स्क्रीनिंग से लेकर अंतिम चयन तक, रिज़्यूमे प्रस्तुति, इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज, और प्रश्नों के प्रति दृष्टिकोण का विशेष महत्व होता है। सुश्री दीप्ति वर्मा ने छात्रों को सलाह दी कि वे कॉलेज जीवन के दौरान ही इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, स्वयंसेवी कार्य, टीमवर्क और लीडरशिप अवसरों को गंभीरता से लें, क्योंकि ये अनुभव साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को दूसरों से अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज के कॉर्पाेरेट जगत में एडैप्टेबिलिटी, डिजिटल अवेयरनेस और निरंतर सीखने की इच्छा सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। अंत में सुश्री दीप्ति वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि करियर एक दौड़ नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक यात्रा है, जिसमें सही दिशा, धैर्य और निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक्सपर्ट सेशन में सीसीएसआईटी, टिमिट, लॉ, एग्रीकल्चर, फार्मेसी आदि कॉलेजों के छात्रों की मौजूदगी में सवाल-जबाव का दौर भी चला। सुश्री वर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस पर आयोजित विशेषज्ञ सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहीं थीं। विशेषज्ञ सत्र का विषय कॉर्पोरेट रेडिनेस और शीर्षक हाउ एचआर एक्चुली हायर्सः द सिक्रेट सेलेक्शन टिप्स रहा। इससे पूर्व मुख्य वक्ता सुश्री दीप्ति वर्मा, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एक्सपर्ट सेशन का शुभारम्भ किया। डीन प्रो. द्विवेदी ने स्टुडेंट्स से कहा, जॉब्स के लिए वर्तमान समय में केवल तकनीकी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। स्टुडेंट्स को संचार कौशल, सकारात्मक दृष्टिकोण, कार्यस्थल पर अनुकूलन क्षमता तथा नैतिक मूल्यों की समझ विद्यार्थियों को कॉर्पाेरेट जगत में सफल बनाती है। सीटीएलडी केे प्रो. पंकज कुमार सिंह बोले, कैरियर टॉक्स श्रृंखला का मकसद कक्षा में अर्जित ज्ञान और उद्योग की व्यावहारिक अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करना है। उन्होंने सीटीएलडी की ओर से भविष्य में भी ऐसे उद्योग-संवाद आधारित कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. जैस्मिन स्टीफन ने संयोजक, जबकि श्री प्रदीप पंवार ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई। संचालन सुश्री अन्वेषा सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती मणि सारस्वत आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अंत में डॉ. दिलीप दत्त वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कुमाऊँ पुलिस एस.ओ.टी.एफ. एवं औषधि विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध दवाओं की बड़ी बरामदगी मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार  एस.ओ.टी.एफ. की कार्रवाई से बड़ा खुलासा।