

राजीव कुमार गौड
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर करारा वार 03 करोड़ 10 लाख की स्मैक के साथ अंतरजनपदीय नशा तस्कर सहनवाज गिरफ्तार
कुमाऊं में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने की साजिश नाकाम
किच्छा पुलिस व STF/ANTF कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई से नशे के सौदागरों की रीढ़ तोड़ी, करोड़ों की खेप पुलिस के हत्थे चढ़ी
कुमाऊं में सप्लाई से पहले ही पकड़ी गई 01 किलो 33 ग्राम स्मैक , शातिर तस्कर गिरफ्तार
नशा मुक्त देवभूमि अभियान को पुलिस की सशक्त सफलता
नशा मुक्त देवभूमि अभियान को निर्णायक बढ़त
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि अभियान को धरातल पर उतारते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
संयुक्त चैकिंग में पकड़ी गई करोड़ों की खेप
कोतवाली किच्छा पुलिस एवं STF/ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान बीरूनगला रोड दरऊ से एक शातिर नशा तस्कर को 01 किलो 33 ग्राम स्मैक तथा मोटरसाइकिल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 03 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।
कुमाऊं में सप्लाई की थी पूरी तैयारी
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त स्मैक उसे बरेली जनपद के बहेड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, जिसे वह सितारगंज क्षेत्र के निवासी हरजिंदर नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस द्वारा नशा तस्करी से जुड़े इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर थाना किच्छा में FIR No. 30/2026 अंतर्गत धारा 8/21/60 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अभियुक्त का विवरण
सहनवाज पुत्र इस्तेखार, निवासी इस्लामनगर, वार्ड नं0 15, बहेड़ी, जिला बरेली (उ0प्र0)
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
01 किलो 33 ग्राम (1033 ग्राम) स्मैक/हेरोइन
मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UK 06 AM 1548
गिरफ्तारी टीम
1. भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी सितारगंज
2. प्रकाश सिंह दानू, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली किच्छा
3. पावन स्वरूप, निरीक्षक STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
4. उ0नि0 पवन जोशी, चौकी प्रभारी दरऊ, कोतवाली किच्छा
5. उ0नि0 विनोद जोशी, STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
6. का0 इसरार अहमद, STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
7. का0 वीरेन्द्र चौहान, STF/ANTF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर
8. का0 उमेश सिंह, कोतवाली किच्छा
9. का0 उमेद गिरी, कोतवाली किच्छा
