

राजीव कुमार गौड

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख करीब ₹8 लाख की अफीम के साथ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
1.902 किलोग्राम शुद्ध अफीम बरामद, 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गदरपुर पुलिस ने एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के सहयोग से नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है।
थाना गदरपुर पुलिस टीम व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा नवाबगंज रोड, अलखेदवी तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध युवक भवदीप सिंह (उम्र 19 वर्ष) पुत्र मलकीत सिंह निवासी मकान नंबर-160, नवाबगंज थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर (उ.प्र.) को मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (UK06BL-3958) पर आते हुए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो पीले पारदर्शी पन्नियों में 1.902 किलोग्राम शुद्ध अफीम (वजन सहित 1.920 किग्रा) बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह अफीम पारस अरोड़ा पुत्र बंटी निवासी नवाबगंज, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर (उ.प्र.) से लेकर आया था और गदरपुर क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने अभियुक्त को उसके अपराध धारा 8/18/60 NDPS Act से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया तथा उसके विरुद्ध थाना गदरपुर पर FIR संख्या 283/2025 पंजीकृत की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामद अफीम की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹8 लाख आंकी गई है
गिरफ्तार अभियुक्त
भवदीप सिंह, पुत्र मलकीत सिंह
निवासी मकान संख्या 160, नवाबगंज, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर (उ.प्र.)
उम्र: 19 वर्ष
बरामदगी का विवरण
कुल 1.902 किलोग्राम अफीम
मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (स्लेटी ग्रे) UK06BL-3958
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा
नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस टीम
थाना गदरपुर पुलिस टीम
1. एसओ श्री जसवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष गदरपुर
2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा, चौकी प्रभारी महतोष
3. का0 65 मोहन भट्ट
4. का0 1312 कुन्दन सिंह
एसटीएफ यूनिट कुमाऊं
1. उ0नि0 श्री विपिन चन्द्र जोशी
2. उ0नि0 श्री विनोद जोशी
3. का0 वीरेंद्र चौहान
