एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की सादी

Spread the love

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख
मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की सादी

दहेज माँग व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से कर चुका है विवाह ।
उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से धर दबोचा ।

ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट shadi.com पर बनाई गई फर्जी प्रोफाइल के जरिए हिन्दू युवती से शादी करने और बाद में दहेज माँगने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।

मामला ऐसे खुला
थाना नानकमत्ता क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने दिनाँक पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक ने स्वयं को मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी, हिन्दू जाति बताकर 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिन्दू रीति-रिवाज से उससे विवाह किया।

शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी और उसका परिवार प्रार्थिनी से ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण की माँग करने लगे। जब प्रार्थिनी ने इस पर आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।

पीड़िता का आरोप है कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन माँसाहार खिलाने का प्रयास करते थे।  आरोपी पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर प्रार्थिनी को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया।

असली पहचान का खुलासा
घर से निकाले जाने के बाद प्रार्थिनी को पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी दरअसल मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता- गायत्री विला, जयनगर नं.04 थाना दिनेशपुर) है। आरोपी और उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से विवाह कर चुका है।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन के दबाव का विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धमकी दी हम तेरा धर्म भ्रष्ट कर चुके हैं, अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यदि तूने शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे।

पुलिस कार्रवाई और FIR दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर थाना नानकमत्ता पुलिस ने FIR संख्या-162/2025 पंजीकृत की है। इसमें धारा 69/115(2)/351(2)/352 BNS एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराएँ लगाई गई हैं।
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई। आरोपी को थाना हाजा लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी मोनिश ने बताया
मैंने जानबूझकर shadi.com पर मनीष चौधरी नाम से प्रोफाइल बनाई थी।
शादी के समय अपना धर्म और असली नाम छिपाकर कमलेश से विवाह किया।
शादी के बाद दहेज माँग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
मुझसे गलती हो गई, मैंने धोखे से शादी की।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों में उसका असली नाम मोनिश पुत्र इरशाद अहमद ही दर्ज है।

गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान गायत्री विला, जयनगर नं.04, थाना दिनेशपुर  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस का संदेश
उधमसिंहनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समाज में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना व धर्म परिवर्तन के लिए जबरन दबाव डालने जैसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के पास विधायकनिधि से स्वीकृत ठण्डे पानी के प्याऊ का फीता काटकर किया शुभारम्भ विधायक बोले प्याऊ लगने से आमजन को मिलेगी काफ़ी राहत