एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख – कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख – कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत, उधम सिंह नगर पुलिस ने किच्छा में हुई कमलेश की हत्या का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी पिंकी देवी, साले गोविंद और साढू प्रमोद को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने मिलकर कमलेश की गला घोंटकर हत्या की थी।

घटना का विवर किच्छा पुलिस को धाधा फार्म स्थित एक अमरूद के बाग में कमलेश नामक व्यक्ति का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई। इस दौरान, मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने खुद ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस जघन्य अपराध को गंभीरता से लेते हुए, रुद्रपुर के एसपी और सितारगंज के सीओ के पर्यवेक्षण में कोतवाली किच्छा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने गहनता से जांच करते हुए लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की।

जांच के दौरान, पुलिस को मृतक के ससुर मुनेश्वर लाल से अहम जानकारी मिली। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 30-31 जुलाई की रात को उनकी बेटी पिंकी, बेटे गोविंद और दामाद प्रमोद ने मिलकर कमलेश की हत्या की थी। हत्या के बाद, शव को बाग में छिपा दिया गया था, जिसे सुबह वापस घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। मुनेश्वर के बयान के आधार पर, पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलभट्टा थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, कमलेश शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी पिंकी से मारपीट करता था। वह अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक भी करता था। 30 जुलाई की रात इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद, तीनों आरोपियों ने कमलेश की हत्या कर दी।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जल्द ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में किसी भी तरह के आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पिंकी देवी (36 वर्ष): पत्नी स्व. कमलेश, निवासी उमरोली, हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी धाधा फार्म, किच्छा।
प्रमोद (36 वर्ष): पुत्र हेमराज, निवासी उमरोली, हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी धाधा फार्म, किच्छा।
गोविंद (31 वर्ष): पुत्र मुनेश्वर, निवासी धाधा फार्म, किच्छा।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

सीबीएसई क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीज के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक