

राजीव कुमार गौड

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख – महिलाओं के गले की चेन तोड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार
थाना नानकमत्ता पुलिस ने राजस्थान से आई महिला चेन स्नैचर को पकड़ा
मेले और जागरण में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश, सीसीटीवी की मदद से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्ता से चोरी की गई सोने के चेन का हिस्सा बरामद , जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए से अधिक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिलाओं की गले की चेन तोड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान से नानकमत्ता मेले में चोरी की वारदात को अंजाम देने आई थी।
थाना नानकमत्ता पर वादी श्री प्रधुमन गंगवार पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम दमखोदा थाना देवरनिया, बहेड़ी, जनपद बरेली (उ.प्र.) द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को उनकी माता शांति देवी नानकमत्ता साहिब मेले में आई थीं, जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन तोड़कर चोरी कर ली।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत अभियोग पंजीकृत कर घटना के खुलासे हेतु विशेष टीम गठित की। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मेले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु उनके फोटो एवं वीडियो अन्य राज्यों की पुलिस को भी भेजे गए।
पुलिस टीम को सफलता तब मिली जब थाना नानकमत्ता पुलिस ने अभियुक्त बबीता पत्नी रिंकू निवासी ग्राम रुंदी करण, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर (राजस्थान) को चोरी की गई चेन के हिस्से सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले से नानकमत्ता मेले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने आई थी। पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है, जिनके विरुद्ध शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्ता बबीता पूर्व में जनपद मेरठ एवं इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित कुंभ मेला और धार्मिक जागरणों में इसी प्रकार की चोरी की वारदातों में जेल जा चुकी है।
