

राजीव कुमार गौड
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख 02 शातिर चोर गिरफ्तार
कोतवाली गदरपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 04 लैपटॉप व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद ऊधमसिंहनगर में अपराध नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख़्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए 04 अदद लैपटॉप एवं एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
वादी मुकदमा अंकुर चावला पुत्र स्व० तिलकराज चावला, निवासी ग्राम बराखेड़ा, कोतवाली गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा थाना गदरपुर पर तहरीर दी गई कि दिनेशपुर-मटकोटा रोड पर अशोका रिसोर्ट के पास स्थित ओवरसीज नामक कार्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा लैपटॉप आदि सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में मु0 FIR संख्या 05/2026 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गई।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध / पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई
चेकिंग के दौरान गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सूरजपुर होते हुए चीनी मिल, दिनेशपुर अंडरपास से लगभग 100 मीटर पूर्व सड़क के दाहिनी ओर खेत के किनारे बनी झोपड़ी के पास से पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 04 लैपटॉप एवं बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो उक्त मुकदमे से संबंधित चोरी का माल पाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को रुद्रपुर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 305(ए)/331(4)/3(5)/317(2) BNS के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में जेल जा चुके हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1️⃣ राजू विश्वास पुत्र रंजीत विश्वास
निवासी इंटर कॉलेज के पीछे, वार्ड नं०-06, दिनेशपुर
थाना दिनेशपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर
उम्र 23 वर्ष
2️⃣ इन्द्रजीत मंडल पुत्र स्व० नारायण मंडल
निवासी दुर्गा माता वाली गली, वार्ड नं०-04, दिनेशपुर
थाना दिनेशपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर
उम्र 27 वर्ष
बरामद माल का विवरण लैपटॉप HP कंपनी, सीरियल नं० 2TK810015V, रंग काला
लैपटॉप HP कंपनी, IMEI नं० 354285078026936, रंग काला
लैपटॉप Lenovo कंपनी, सीरियल नं० CB21303919, रंग काला
लैपटॉप Dell कंपनी, Express Service Code 35127003458, रंग सिल्वर
मोटरसाइकिल Honda Livo कंपनी, बिना नंबर प्लेट
(अंतर्गत धारा 31/106 BNSS)
पुलिस टीम का विवरण
संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक, थाना गदरपुर
उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा प्रभारी चौकी महतोष
का0 1312 कुन्दन सिंह
का0 1018 उमेश जोशी
का0 756 जीवन फुलेरा
जनपद पुलिस द्वारा स्पष्ट संदेश है कि अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।
