

राजीव कुमार गौड
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस पेंशनर्स की सुनी समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने आज पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं एवं सुझावों के समाधान हेतु गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर जनपद के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को एक मंच पर लाना, सभी को एक परिवार के रूप में जोड़ना तथा हर परिस्थिति में सहयोग की भावना को मजबूत करना रहा।
इसके साथ ही, एसएसपी ने सेवानिवृत्त कर्मियों को नशा उन्मूलन जैसे सामाजिक सुधार अभियानों में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस पेंशनर्स द्वारा विभिन्न व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं विभागीय समस्याओं को रखा गया, जिन्हें एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा गंभीरता से सुना गया और तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया तथा निम्न सुझाव दिए गए
जनपद के सभी पुलिस पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें वे अपनी समस्या, शिकायत या सुझाव भेज सकेंगे। इन पर तुरंत संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र की सीएलजी (सामुदायिक सम्पर्क समूह) मीटिंग में पुलिस पेंशनर्स को सम्मिलित किया जाए, ताकि वे सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहें।
पुलिस मुख्यालय अथवा जनपद स्तर पर आयोजित किसी भी राष्ट्रीय पर्व या कार्यक्रम की सूचना सभी पुलिस पेंशनर्स तक पहुँचाई जाए तथा उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया जाए।
नशा उन्मूलन एक सामाजिक जिम्मेदारी है। पुलिस पेंशनर्स एवं उनके आश्रित अपने-अपने ग्रामों और मोहल्लों में नशा मुक्ति अभियान को जनजागरण का रूप दें।
इस पर उपस्थित पेंशनर्स ने पूर्ण सहयोग क आश्वासन दिया।
