Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

SSP ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी  के आदेशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना आईटीआई क्षेत्र में फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा किया बरामद।

फायरिंग की घटना पर थाना आईटीआई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 8 घंटो में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर  के सख्त आदेश—
फायरिंग करने वालो को नहीं जाएगा बक्शा , होगी सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही।

दिनांक 03-09-2024 को वादी ने थाना आईंटीआई में एक तहरीर बाबत प्रार्थी के पिता के नाम की जमीन ग्राम दभौरा एहतमाली तहसील काशीपुर में है। प्रार्थी के खेत में गन्ने की फसल खड़ी है, आज दिनांक 03.09.2024 को अपने पिता व अपने भाई देवराज, रामपाल तथा परवेश्वरी सिंह पुत्र श्री घन्नू सिंह निवासी सेमरा रहमतगंज के साथ अपने खेत में गन्ने में गन्ने के ऊपर चढ़ी वेल की सफाई कर रहे थे । समय सुबह लगभग 10.45 बजे कुछ व्यक्ति बालू रेत से भरे हुए डम्पर प्रार्थी की खड़ी फसल गन्ने के खेत में होकर जबरन निकालने लगे तब हम लोगो ने उन्हें अपने खेत से डम्पर निकालने के लिये रोका तथा मना किया तो इन लोगो ने फोन करके
1 रनदीप सिंह उर्फ राणा 2 सतनाम सिंह उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र सिंह
3 अमरजीत सिंह पुत्र पलविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी 4 मिन्टू पुत्र पलविन्दर सिंह को मौके पर बुला लिया, जो अपनी कार से हमारे खेत पर पहुंचे और आते ही इन्होने गन्दी गन्दी गालियों देते हुए हमें मारना पीटना शुरू कर दिया तथा रनदीप सिंह ने पिस्टल से जान से मारने की नियत से हमारे ऊपर गोलियों चलानी शुरू कर दी, जिससे मेरे भाई देवराज के बाँए पैर में गोली लग गई। बाद उपरोक्त लोग धमकी देते हुऐ कार से यह कहते हुऐ भागे कि यदि हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी तो हम तुम्हे जिन्दा नहीं छोडेगे, जान से मार देगे। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नंबर- 265-2024 धारा 109(1),115,351(2),352 बीएनएस बनाम
(1) रनदीप सिंह उर्फ राणा
(2) सतनाम सिंह उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र सिंह
(3) अमरजीत सिंह पुत्र पलविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी
(4) मिन्टू पुत्र पलविन्दर सिंह पंजीकृत किया गया।  विवेचना मै तत्काल कार्यवाही करते  हुए कल ही दिनांक 03-09-2024 को अभियोग से संबंधित   मुख्य अभियुक्त रनदीप सिंह उर्फ राणा  पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी पट्टी कला मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र 25 वर्ष को मुख्य हाइवे सड़क पट्टी कलां स्वार पर स्थित निर्माणाधीन ढाबे से देर शाम गिरफ्तार किया ।

बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
01-रनदीप सिंह उर्फ राणा पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी पट्टी कला मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र 25 वर्ष।

बरामद माल का विवरण
(01) 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा राउंड 315 बोर,

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.