रमपुरा में उफनती नदी में समाया, समाजसेवी सुशील गाबा, हैप्पी रंधावा एवं पार्षद गिरीश पाल मौक़े पर

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रमपुरा में उफनती नदी में समाया, समाजसेवी सुशील गाबा, हैप्पी रंधावा एवं पार्षद गिरीश पाल मौक़े पर

रुद्रपुर के वार्ड 22 रम्पुरा निवासी सूरज कोली उम्र 16 वर्ष आज दोपहर रम्पुरा बस्ती के बींचों-बीच होकर बहने वाली कल्याणी नदी में अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिये गया था कि तभी भारी बारिश के कारण वो नदी की उफनाती लहरों में फंस गया,इससे पहले कि उसके साथ नहा रहे दोस्त कुछ कर पाते सूरज देखते ही देखते नदी में समा गया,

युवक के नदी में समाने की सूचना मिलते ही समाजसेवी सुशील गाबा, हैप्पी रंधावा एवं पार्षद गिरीश पाल सहित एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया है,

छ: भाई बहनों में सूरज दूसरे नंबर का था जबकि उसके पिता लेखराज का करीब सात वर्ष पहले देहांत हो चुका है,

प्रशासन ने नदी की ओर जाने वाले रास्ते को एहतियातन बंद कर दिया है.

More From Author

महापौर ने जलभराव का लिया जायजा हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा