अब तक कुमायूँ परिक्षेत्र में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी निस्तारण कार्यवाही  सीएम के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प की ओर एक ठोस कदम

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

अब तक कुमायूँ परिक्षेत्र में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी निस्तारण कार्यवाही

सीएम के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प की ओर एक ठोस कदम

कुमायूँ परिक्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध अब तक की सबसे व्यापक और संगठित कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ  रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। मा0 मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में कुल 324 अभियोगों से जब्त 914.91 किलोग्राम मादक पदार्थों का औषधि व्ययन समिति द्वारा वैज्ञानिक, विधिसम्मत एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप निस्तारण ग्लोबल इनवायरमेंटल साल्यूशन, लम्बाखेड़ा (पो. खानपुर, रुद्रपुर) में दहन विधि से किया गया। यह कार्यवाही 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के दृष्टिगत एक विशेष अभियान के तहत संचालित की ताकि समाज में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

यह मात्रा अब तक के वर्षों में की गई कार्रवाई में सर्वाधिक है। यदि पिछले वर्षों की तुलना की जाए-

वर्ष 2022 – 53 अभियोगों में 292 किग्रा
वर्ष 2023 – 134 अभियोगों में 719 किग्रा
वर्ष 2024 – 77 अभियोगों में 57.699 किग्रा

वर्ष 2025 – 324 अभियोगों में 914.91 किग्रा (अब तक का सर्वाधिक)
इसकी तुलना में इस बार किया गया 914 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों का निस्तारण एक रिकॉर्ड है, जो यह दर्शाता है कि कुमायूँ पुलिस अब पहले से कहीं अधिक सख्ती, समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ नशे के विरुद्ध संघर्ष कर रही है।

इस समन्वित प्रयास की सफलता के पीछे आई.जी. कुमायूँ  रिद्धिम अग्रवाल की व्यक्तिगत रुचि, निरंतर फॉलोअप, एवं मंशा में पारदर्शिता की स्पष्ट छाप देखी जा सकती है। उन्होंने न केवल सभी जनपदों के थाना स्तर तक व्यक्तिगत संपर्क स्थापित किया, बल्कि यह सुनिश्चित किया कि माननीय न्यायालयों से स्वीकृत मामलों में जब्त मादक पदार्थ अनावश्यक रूप से मालखानों में लंबित या खराब न हों। इस विशेष अभियान के अंतर्गत वर्ष 1985, 1995 और 1998 जैसे अत्यंत पुराने से पुराने अभियोगों में मालखानों में वर्षों से लंबित जब्त मादक पदार्थों सहित वर्ष 2025 तक के मालों को चिन्हीकृत कर निस्तारित किया गया, जो न केवल एक रिकॉर्ड उपलब्धि है, बल्कि पुलिस की न्यायिक प्रक्रिया के प्रति गंभीरता, संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

आई.जी.  द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि निस्तारण की प्रक्रिया शीघ्र, पारदर्शी और पूर्णतः विधिसम्मत हो, जिससे न केवल पुलिस मालखानों पर भार कम हो, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में भी गति और स्पष्टता आए। इसी क्रम मे आज  औषधि व्ययन समिति द्वारा जब्तशुदा 914.91 किलोग्राम मादक पदार्थों का वैज्ञानिक, विधिसम्मत एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप ग्लोबल इनवायरमैन्टल साल्यूशन लम्बाखेड, पो0 खानपुर रुद्रपुर में दहन विधि से निस्तारण किया गया।

यह अभियान केवल एक कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के प्रति पुलिस की नैतिक प्रतिबद्धता, पर्यावरणीय चेतना, तथा जनहित के संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
साथ ही साथ आई0जी0  द्वारा कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि यह प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी ।

More From Author

रुद्रपुर में ‘त्रिशूल चौक’ का हुआ भूमि पूजन -महापौर विकास शर्मा ने किया भूमि पूजन

विधायक शिव अरोरा की चाणक्य नीति हुई कामयाब! सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी मे ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज व हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास को समर्थन का किया ऐलान, लेगे नाम वापसी