राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार
पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा दिनांक-09/03/2025 को ट्रजिट कैम्प पुलिस के द्वारा मुकदमा FIR NO-76 /2025 धारा 109 BNS के नाबालिक किशोर को संजय नगर खेङा से संरक्षण मे लिया गया
घटना का साराश
दिनांक 09/03/2025 को शिकायक्ता सुजाता राय पत्नि अशोक कुमार राय निवासी संजय नगर थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा लिखीत सूचना दी कि शिकायक्त के नाबालिक पुत्र के द्वारा खुद के पिता अशोक कुमार पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया गया है इस सूचना पर रात्री को ही शिकायक्ता के पुत्र को घटना के बाद से ही पुलिस सरक्षण मे लिया गया है और नाबालिक किशोर से घटना मे प्रयोग किया गया,ब्लेड बरामद कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है
बरामदगी और संरक्षण मे लेने वाली पुलिश टीम
1- उप नि विजय कुमार
2- कानि कमल जोशी