वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार

पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा दिनांक-09/03/2025 को ट्रजिट कैम्प पुलिस के द्वारा मुकदमा FIR NO-76 /2025 धारा 109 BNS के नाबालिक किशोर को संजय नगर खेङा से संरक्षण मे लिया गया

घटना का साराश
दिनांक 09/03/2025 को शिकायक्ता सुजाता राय पत्नि अशोक कुमार राय निवासी संजय नगर थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा लिखीत सूचना दी कि शिकायक्त के नाबालिक पुत्र के द्वारा खुद के पिता अशोक कुमार पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया गया है इस सूचना पर रात्री को ही शिकायक्ता के पुत्र को घटना के बाद से ही पुलिस सरक्षण मे लिया गया है और नाबालिक किशोर से घटना मे प्रयोग किया गया,ब्लेड बरामद कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है
बरामदगी और संरक्षण मे लेने वाली पुलिश टीम
1- उप नि विजय कुमार
2- कानि कमल जोशी

More From Author

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ओर से महिला सशक्तिकरण पर हुईं विभिन्न कल्चरल प्रतियोगिताएं

नौवा होली मिलन महोत्सव में फूलों की होली ने मचाया धमाल -श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया था आयोजन -बृज की होली पर झूम उठे मेयर व दर्शकगण