

राजीव कुमार गौड
रुद्रपुर पुलिस जांच में खुलासा कल शिमला बहादुर रोड पर मिली डेड बॉडी से फैली थी सनसनी, पप्पू वर्मा की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
एंकर :रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प कल शिमला बहादुर रोड स्थित सिडकूल रोड पर सड़क किनारे डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक पप्पू वर्मा की पीट-पीटकर हत्या की गई थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपियों योगेश पाण्डे पुत्र विनय कुमार पाण्डे,सुजीत सरोज पुत्र कमलेश,और अबू तालीब पुत्र मो. वकिल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
