रूद्रपुर। छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

Spread the love

राजीव कुमार गोड़

 

रूद्रपुर। छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

 

इस दौरान श्री ठुकराल सहित तमाम लोगों ने रजत बिष्ट का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शॉल् ओढ़ाकर सम्मानित किया और बधााई दी। इस दौरान ठुकराल ने रजत बिष्ट से छात्र हितों के लिए काम करने का आहवान किया। इस अवसर पर शिव कुमार, किरन सरदार, आनन्द शर्मा, अंकित गिरी, अनूप कोली, राजीव गुप्ता, रोहित पाठक, अनिल कोली, उपदेश सागर, राधेश्याम, कमल पोपली, विजय कुमार, ललित बिष्ट, आकाश मंटू, अशोक यादव, शिव कुमार शिब्बू, रमेन विश्वास, केशव कोली आदि मौजूद रहे।

More From Author

बीती सायं जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं काशीपुर जिला सहप्रभारी भारत भूषण चुघ ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाकात कर जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की दो प्रमुख सड़कों की बदहाल स्थिति पर तत्काल मरम्मत की मांग की गई।

रूद्रपुर का समग्र विकास प्राथमिकताः विकास शर्मा  आवास विकास सुशीला पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

बाली का हुआ वध, हनुमान ने की माता सीता की खोज रावण सीता का हुआ संवाद,हनुमान ने उजाड़ डाली रावण की अशोक वाटिका