रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा के निवास पर आयोजित जनता दरबार में गुरूवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा के निवास पर आयोजित जनता दरबार में गुरूवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी।

महापौर ने कई समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके से ही सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में सड़क, नाली और जलभराव से सम्बंधित समस्याएं छायी रही। वार्ड नं- एक की जेपी नगर फेस 1 कालोनी के लोगों ने महापौर से पार्क में अतिकमण की समस्या उठाते हुए कहा कि मोहल्ले ें स्थित पार्क में वहीं के निवासी छोटे लाल मौर्या ने मकान के छत्ते को लगभग तीन फिट अवैध रूप से पार्क की तरफ निकाल रखा है। कालोनीवासियों ने इसको लेकर छोटे लाल से बात की तो वह अभद्रता पर उतारू हो गया। महापौर ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके अलावा संजय नगर खेड़ा के लोगों ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर नाली निर्माण कराने और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ ही स्कूल के पास सिगरेट, तबांकू उत्पादों की दुकान को बंद कराने की मांग की। इसके अलावा विभिन्न बस्तियों के लोगों ने भी महापौर को समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर महापौर विकास शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधाान उनकी प्राथमिकता है। नगर निगम के स्तर की जो भी समस्या है उसका समाधान हर हाल में किया जायेगा। इस दौरान सुरेन्द्र पाल, सत्यम, रामसफल, जमुना प्रसाद, छोटे लाल, शैल्ेन्द्र पाठक, महेश पंत, गीता पाण्डे, कविंदर, विवेक, विजय, माया देवी, इन्द्रन यादव, सौरभ, विनीता गोस्वामी, रेखा, गीता, सुदेश, सुनीता, दीपा पाण्डे, वीरपाल, नरेश, राधा गंगवार, दिनेश कुमार, मंगल सेन, मनोज तिवारी, आशीष यादव , लोकेश यादव , विवेक रावत, देवेंद्र बमल , आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

More From Author

पंजाब में चमोली के राजेश के उत्पीड़न के मामले का सीएम ने लिया संज्ञान जानिए -जिला अधिकारी को क्या दिए निर्देश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन रुद्रपुर में शुक्रवार की परेड ; दृढ़ संकल्प और दक्षता का प्रदर्शन ।