रूद्रपुर। नगर निगम कार्यालय के सामने हाइडिल कालोनी में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आज 15 वाँँ वार्षिकोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

रूद्रपुर। नगर निगम कार्यालय के सामने हाइडिल कालोनी में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आज 15 वाँँ वार्षिकोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया गया

। मंदिर में आज प्रातः सभी विग्रहों का स्नान कराकर चोला श्रृंगार किया गया। जिसके पश्चात भक्तजनों द्वारा हवन एवं ढोलक मंजीरों के साथ भजन गाए गए। आरती का बाद प्रसाद वितरित किया गया और मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सेवा करने वालों में सुभाष शर्मा, अतुल बंसल, केशव सिंगला, हरीश ठुकराल, हरीश छाबड़ा, संजय ठुकराल, अशोक अदलखा, महेश उप्रेती, पवन खनिजो, मनोज राजदेव, धीरज मित्तल, केएन जोशी, एडवोकेट स्वतंत्र बहादुर सिंह, नैंसी बंसल, सुनीता सारस्वत, संजय चौहान,पारुल चौधरी, अनिता बजाज, मृदुला त्यागी, मधुबाला उप्रेती, अशोक भारद्वाज, राकेश सुखीजा, सोनिया सुखीजा, संजय कुमार, आशीष काला आदि शामिल थे।

More From Author

छुट्टियों में दिल्ली निकले मासूम, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने मिलकर सकुशल घर पहुंचाया!

मेयर ने मॉडल कॉलोनी के लोगों से किया संवाद, दुर्गंध की समस्या के निदान पर की चर्चा