रूद्रपुर। आदर्श कालोनी घास मण्डी में शराब की दुकान खोलने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन भी दुकान के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रूद्रपुर। आदर्श कालोनी घास मण्डी में शराब की दुकान खोलने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन भी दुकान के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया।

मामले को लेकर पूर्व विधायक की अगुवाई में मोहल्लवोसियों ने डीएम और आबकारी अधिकारी का घेराव भी किया।

घास मण्डी में आबादी के बीच शराब की दुकान खुलने की जानकारी मिलने पर बुधवार को स्थानीय लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकान नहीं खुलने देने की मांग की थी। लेकिन इसके बावजूद बृहस्पतिवार दोपहर बाद दुकान में ठेकेदार की ओर से शराब की पेटियां उतरवां दी गयी। इसकी भनक लगते ही मोहल्ले के लोग भड़क गये। उन्होंने दुकान के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गये। उनके नेतृत्व में लोगों ने शराब की दुकान के बाहर दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया।

शुक्रवार को दूसरे दिन भी शराब की दुकान के बाहर वार्डवासियों का धरना जारी रहा। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आबादी के बीच शराब की दुकान किसी भी सूरत में नहीं लगने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग सरेआम मनमानी कर रहा है। सैटिंग गैटिंग के चलते कार्यालय में बैठकर बिन सोचे समझे शराब की दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस्ती के बीच शराब की दुकान खुली तो यहां का माहौल अशांत होगा और युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार नशा मुक्त उत्तराखण्ड की मुहिम चला रही है दूसरी तरफ आबकारी विभाग गली मोहल्लों में शराब की दुकानें खुलकर सरकार के अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है। शराब की दुकान के विरोध में आज घास मण्डी में दुकानें भी बंद रही।

दोपहर को पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने आबकारी कार्यालय पहुंचकर वहां भी हंगामा किया और आबकारी अधिकारी नाथू राम जोशी का घेराव कर शराब की दुकान को तुरंत हटाने की मांग की। बाद में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का भी घेराव करते हुए शराब की दुकान हटाने की पुरजोर मांग की गयी। डीएम ने मामले में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ठुकराल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में शराब की दुकान घास मण्डी में नहीं लगने दी जायेगी। वहां पर वार्ड नंबर 30 के पार्षद गौरव खुराना, वार्ड 36 के पार्षद जितेश शर्मा, ऋषभ गुप्ता, विजयपाल सिंह, सतनाम सिंह मक्कड़ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

तीन माह में धरातल पर उतरने लगे वायदेः महापौर – आवास विकास में नगर निगम का जोनल कार्यालय खुला – छह वार्डों को मिली सौगात, अब कई काम होंगे आसान

बाजार से अतिक्रमण हटाने में सबकी भलाईः एमएनए किसी का उत्पीड़न नगर निगम की मंशा नहीं शहर हित में नगर आयुक्त ने व्यापारियों से की अपील