Breking News- पढिये…बाजपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अभी और भी है फरार, जाने कब होंगे गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर ।आज पुलिस कार्यालय रुद्रपुर एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बाजपुर गोली कांड का खुलासा किया है जिसमे एक बड़ा खुलासा हुआ है बतादे की खुलासा ने बताया की एक आरोपियो ने अपने आप आकर सरेंडर किया है सरेंडर करने वाले अविनाश शर्मा व नीरज सोनी नामक युवक है बता दे की पिछले दिनों दिनांक 26 / 27.04.22 को ग्राम पिपलिया में नेत्रप्रकाश के घर पर फायरिंग की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया ।

नेत्रप्रकाश के घर से कुल 25 विभिन्न बोर के खोखा कारतूस मिले जिन्हें कब्जे में पुलिस ने लिया गया । नेत्रप्रकाश द्वारा इस सम्बन्ध में तहरीर देकर मु ० एफआईआर न०-172 / 22 धारा 323 / 504 / 506 / 395 भादवि बनाम अविनाश शर्मा नि ० केशोवाला बाजपुर व अन्य 12 अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।पुलिस की कार्यवाही में यह तथ्य सामने आये कि अविनाश शर्मा व अन्य साथियों द्वारा नेत्रप्रकाश से पैसो की मांग की गयी थी पुनः दिनांक 26.04.22 को अविनाश शर्मा द्वारा नेत्रप्रकाश को फोन कर पैसे देने हेतु धमकाया गया और न देने पर जान से मारने हेतु घर पर आना बताया इसके कुछ देर बाद अविनाश शर्मा अन्य साथियो के साथ जिसमे

1 – विराट देवगन पुत्र अविनाश शर्मा नि ० केशोवाला 2- हरविन्दर पुत्र रघुवीर सिंह नि ० केशवाला स्थाई नि ० अब्बास नगर रामपुर उ ० प्र ० 3- हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र निर्मल सिंह नि ० विराहा फार्म बाजपुर 4 मोहित अग्रवाल पुत्र भगवानदास नि ० कस्बा बाजपुर 5- दीपक शर्मा उर्फ शैकी पुत्र बलदेवराज नि० गांव बाजपुर 6- कुलवंत सिह नि ० सुखदेव नि ० बग्गी फार्म रामपुर 7- तेजेन्द्र सिंह उर्फ जन्दु पुत्र हरकेवल सिंह नि ० खम्बारी बाजपुर 8- कुनाल उर्फ कन्नू पुत्र नरेन्द्र गोयल नि ० पीपल वाली गली बाजपुर 9- सालिम पुत्र अफसर अली नि ० वार्ड न०-3 केशोवाला बाजपुर 10- कामरान पुत्र अफसर अली नि ० बाजपुर 11- प्रेम शर्मा पुत्र बलबीर चन्द नि ० केशोवाला बाजपुर 12 हरकेवल सिंह 13- नीरज सोनी पुत्र रोशन लाल नि ० सूद कालोनी बाजपुर नेत्रप्रकाश के घर पर पहुंचे जिनके पास भारी मात्रा में हथियार थे उनके द्वारा नेत्रप्रकाश शर्मा के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी । फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति कुलवन्त सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गयी एवं एक अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को भी गोली लग गयी थी जो घायल हो गया था । जिनमे पुलिस ने धारा 307 / 384 / 147 / 148 / 149 / 449 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये अर्न्तगत धारा 323 / 504 / 506 / 395 / 307 / 384 / 147 / 148 / 149 / 449 भादवि में विवेचना प्रचलित है । कुलवन्त सिंह की मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मु ० एफआईआर 171/22 धारा 302 बनाम नेत्रप्रकाश आदि पंजीकृत किया गया है जो विवेचनाधीन हैं उपरोक्त घटना क्रम में आरोपी अविनाश शर्मा एवं उसके साथियों द्वारा वाहनों में भरकर नेत्रप्रकाश शर्मा के घर पर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने से क्षेत्र में भारी भय का माहौल व्याप्त हो गया था लोगों में अविनाश शर्मा के प्रति काफी आक्रेश था घटना की गम्भीरता को देखते हुए डीआईजी निलेश भरणे ओर उधम सिंह नगर एसएसपी द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर एवं सीओ बाजपुर के निर्देशन में छ पुलिस टीमों का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा रात दिन मेहनत कर उक्त घटना में संलिप्त अभी तक नौ आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है-1 अविनाश शर्मा पुत्र गुरूवचन लाल शर्मा निवासी केशोवाला , बाजपुर , उधम सिंह नगर ( मुख्य अभियुक्त ) 2- हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र निर्मल सिंह नि ० विराहा फार्म बाजपुर , उधम सिंह नगर3- मोहित अग्रवाल पुत्र भगवानदास नि ० कस्बा बाजपुर , उधम सिंह नगर 4- दीपक शर्मा उर्फ शैकी पुत्र बलदेवराज नि ० गांव बाजपुर , उधम सिंह नगर 5- तेजेन्द्र उर्फ जन्टु पुत्र हरकेवल सिंह नि ० खम्बारी , बाजपुर , उधम सिह नगर 6- सालिम पुत्र अफसर अली नि ० वार्ड न0-3 केशोवाला , बाजपुर , उधम सिंह नगर 7- कामरान पुत्र अफसर अली नि ० उपरोक्त 8- प्रेम शर्मा पुत्र बलबीर चन्द नि ० केशोवाला बाजपुर 9- नीरज सोनी पुत्र रोशन लाल नि ० सूद कालोनी बाजपुर , उधम सिंह नगर जिसमे पुलिस ने मुकदमे में अब तक घटना में प्रयुक्त हुए समान को बरामद किया है वाहन जो की एक्स यू बी- यूके 18 एन 0077 रंग काला 2- वाहन यूके 18 एल 7777 फोरर्चूनर 3- वाहन यूके 18 एन 4470 स्कार्पियो रंग काला घटना में प्रयुक्त लाईसैन्सी असले – 1 – एसबीबीएल बन्दूक लाईसैन्स धारक अविनाश शर्मा न0- 5002 ला 0 न 01117 / जी -2 / बाजपुर / 1992 2 – पिस्टल लाईसैन्स धारक अविनाश शर्मा न 0 -22779 ला 0 न0-39 / जी -2 / बाजपुर / 97 / ऊधम सिंह नगर 3 – पिस्टल लाईसैन्स धारक नीरज सोनी न0-11016 ला 0 न 0 -875 / जी -2 / बाजपुर / ऊधम सिंह नगर 4 – रिवालवर लाईसैन्स धारक तेजेन्द्र उर्फ जन्टु न0- ए -3604 एम ला 0 न0-115 / जी -7 / थाना बाजपुर / उ 0 सि 0 न 0 / 2015 गिरफ्तारी करने पुलिस वाली टीम – 1. प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक 2. विक्रम सिंह धामी व 0 उ 0 नि 0 / विवेचक 3.भगवान गिरी गोस्वामी उ 0 नि 0 कोतवाली बाजुपर 4. कानि 0 679 मोहन भट्ट कोतवाली बाजपुर 5. कानि 0 763 सुभाष जोशी कोतवाली बाजपुर 6. कानि 0 771 सुरेश बिष्ट कोतवाली बज 7 . कानि 0 569 भरत धानिक कोतवाली बाजपुर 8. कानि 0 532 आनन्द नेगी कोतवाली बाजपुर

More From Author

पुलिस ने महिला को स्मैक सहित इतने रूपयो के साथ लिया हिरासत में,क्यों करती थी यह काम जाने?

खुल गए Kedarnath Dham सहित 3 Dham के कपाट, चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु रखें इन बातों का ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *