पढ़िए… सीएम धामी आज है जनपद उधम सिंह नगर के दौरे पर यह है वजह
रुद्रपुर/काशीपुर प्रदेश के सुबह के मुखिया पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में 13 जिलों में से सबसे अधिक दौरे पर रहते हैं तो वह जनपद उधम सिंह नगर जनपद उधम सिंह नगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह क्षेत्र भी है उनका घर खटीमा में है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिर एक बार आ रहे हैं जनपद उधम सिंह नगर में चल रही काशीपुर में भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के समापन में आज वह काशीपुर पहुंचेंगे देखें पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 जुलाई आज देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 12:40 राधे हरि डिग्री कॉलेज मैदान हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके पश्चात श्री धामी कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 12:50 बजे होटल गौतमी हाइट्स पहुँचकर भा0ज0पा0 प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात श्री धामी जीटीसी हेलीपेड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।