पंचायत चुनावों से पूर्व एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध एक्शन : तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

पंचायत चुनावों से पूर्व एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध एक्शन : तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं अपराधमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली काशीपुर एवं थाना कुंडा पुलिस ने दो अलग-अलग अभियोगों में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

 

कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा जानलेवा हमले में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार
ग्राम रम्पुरा, काशीपुर निवासी अमर सिंह द्वारा कोतवाली काशीपुर में तहरीर दी गई कि सूरज पुत्र हन्सू और आकाश पुत्र विशेष यादव (दोनों निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी, धनौरी) ने उनके भाई सुरेंद्र सिंह पर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला किया। हमले के दौरान सुरेंद्र सिंह जान बचाकर पास ही रहने वाले दानिश के घर में घुस गए, किंतु अभियुक्तों ने वहां भी पीछा किया और घर में घुसकर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे गोली दानिश के पैर में लगी।
प्रकरण में कोतवाली काशीपुर पर मु0अ0सं0 302/2025, धारा 109/115(2)/352 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक कंचन पडलिया को सौंपी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत 15 Batch 2025 को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे एवं दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सूरज पुत्र हन्सू
2. आकाश पुत्र विशेष यादव
(निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी, थाना काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर)

 

बरामदगी
दो अदद देशी तमंचे
दो अदद खोखा कारतूस

 

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट
उपनिरीक्षक कंचन पडलिया
कां0 किशोर फर्त्याल
कां0 सुनीला भाकुनी
कां0 दर्शन सिंह
कां0 जगदीश पपनै
कां0 वीरेन्द्र बिष्ट

 

 

थाना कुंडा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
एसएसपी  के निर्देशानुसार पंचायत चुनावों को लेकर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत  थाना कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरवरखेड़ा स्थित पवार रिजॉर्ट के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक नाजायज तमंचा एवं एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त की पहचान शकील पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बेलजूड़ी, जनपद ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुंडा पर मु0अ0सं0 222/2025, धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी
उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह (चौकी प्रभारी मंडी)
अपर उपनिरीक्षक दीपक चौहान
कां0 मनोज बोरा

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा का संदेश
जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं अपराधमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। कानून व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।

More From Author

पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी जरूरीः ठुकराल

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई। 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब संग 3 तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त