थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर नकबजनी का किया खुलासा

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर नकबजनी का किया खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर द्वारा संदिग्ध व अपराधियो की धरपकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है उक्त आदेश के क्रम मे  वादी मुकदमा मोहम्मद आरिफ पुत्र  मो0 तारिक निवासी-प्रीत विहार वार्न0-25 थाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा एक तहरीर दी गई  की रात को अज्ञात चोरो द्वारा मेरे आवास विकास स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर 1,40,000/-(एक लाख चालीस हजार) रूपये व बैंक चैकबुक, एटीएम कार्ड व स्मार्ट वाँच आदि चोरी कर ली गई है। उपरोक्त संबन्ध मे थाना ट्रांजिट कैम्प मे अज्ञात चोरो के विरूद्ध FIRNO-122-2025 US-305,331(4) BNS पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रकाश चन्द्र चौकी प्रभारी आवास विकास को दी गई ।  पुलिस अधीक्षक  रूद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी  रूद्रपुर के निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर, मैनुअल पुलिसिंग कर  मुखबिर की सूचना पर अटरिया पुल के पास छठ पूजा घाट से तीन संदिग्ध लड़के 1-थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र-13 वर्ष, 2-आवास विकास ट्रांजिट कैम्प उम्र-13 वर्ष ,3-थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र-14 वर्ष को पकड़ा गया । जिनको मौके पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा प्रभार मे लेकर उपरोक्त तीनो बाल अवचारी किशोरो के कब्जे से चोरी किये हुए 1,08,000/-(एक लाख आठ हजार रुपये), वादी मुकदमा की स्मार्ट वाँच, एक अदद चैकबुक, एक अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई तथा प्रभार मे लिये गये बाल अपचारी किशोरो को  माननीय न्यायालय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार ग्रह भेजे गये है।

बरामदामाल
1. 1,08,000/-(एक लाख आठ हजार रुपये) ।
2. एक अदद स्मार्ट वाँच FireBoltt कम्पनी की ।
3. एक अदद चैकबुक कैनरा बैंक की ।
4. एक अदद एटीएम कार्ड इलाहाबाद बैंक का।
पुलिस टीम
1.उoनिo प्रकाश चन्द्र ( चौकी प्रभारी आवास विकास)
2.उ0नि0 नेहा ध्यानी थाना ट्रांजिट कैम्प । 3. अ0उ0नि0 रमेश चन्दोला थाना ट्रांजिट कैम्प ।
4. का0 नन्दन चौकी आवास विकास।
5.का0 चन्दन सिंह चौकी आवास विकास।

More From Author

महापौर विकास शर्मा का ऐतिहासिक ऐलान, पर्यावरण मित्रों को निःशुल्क मिलेंगे आवास  महापौर ने की एक एकड़ भूमि पर वाल्मीकि कालोनी बनाने की घोषणा  पर्यावरण मित्रों को आवास देने वाला प्रदेश का पहला निगम बनेगा रूद्रपुर ईदगाह के पास खाली कराई गई भूमि पर बनेगी वाल्मीकि कालोनी घोषणा पर वाल्मीकि समाज ने महापौर का किया जोरदार अभिनंदन

रुद्रपुर : हमारी व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नज़रअंदाज़ करना आम बात है, खासकर जब करियर प्राथमिकता बन जाता है।

थाना ट्राजिट कैम्प  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन