जुगनू खान काशीपुर। गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बैठे दो लोगों को दो अदद अवैध चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है। कुण्डा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल त्रिलोक सिहं व कैलाश काला शुक्रवार सांय मण्डी चैकी क्षेत्र में गश्त पर थे। गश्त के दौरान वह मण्डी के पिछले कच्चे रास्ते से सब्जीमण्डी के पिछले गेट के पास पहुंचे तो मण्डी गेट के पास दीवार की आड़ में दो व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये। जो कि पुलिस को देखकर सकपका गये और उठकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपनी पहचान अजय गोस्वामी पुत्र रामकिशोर गोस्वामी निवासी मौहल्ला टांडा बंजारा, पानी की टंकी के पास, सुल्तानपुर पटटी तथा आरिफ पुत्र गुलाम साबिर निवासी अल्लीखां करबला के पास, काशीपुर के रूप में करायी। तलाशी के दौरान उनके पास एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।