चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,इस स्थान पर दिया था वारदात को अंजाम

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर।काशीपुर एसएसपी के निर्देश के बाद दो युवक को चेन स्नेचिंग मामले में किया गिरफ्तार वादी मुकदमा मनीष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 श्री प्रेम कुमार श्रीवास्तव निवासी प्रेमरानी भवन गिरीताल काशीपुर उधम सिंह नगर ने थाने पर तहरीरी सूचना अंकित कराई कि प्रातः के समय जब उसकी माता पूजा के लिए जा रही थी तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी माता को जोर से धक्का देकर उनकी गले में पहनी सोने की चेन लूट कर भाग गया जिसके आधार पर कोतवाली काशीपुर पर FIR N 346/2022 धारा 392 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई उक्त चेन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आज प्रातः अभियुक्त सुरजीत कुमार एवं बलदेव सिंह को वादी मुकदमा के लूटी हुई सोने की चैन के साथ गिरफ्तार किया गया इसके अतिरिक्त अभियुक्त गांव के कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह लंबे समय से स्मैक के नशे की गिरफ्त में है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये वह जेबखर्चे के लिये छिनौती एवम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे पूर्व भी दोनों अभियुक्त चोरी में थाना आईटीआई से जेल जा चुके हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

 

*नाम पता अभियुक्त–*

 

1- बलदेव सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर

 

2- सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री निवासी सैनिक कॉलोनी निजड़ा फार्म थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर

 

*बरामद माल*

 

1- एक अदद चेन का टुकड़ा पीली धातु एवं एक नाजायज चाकू अभियुक्त बलदेव से बरामद

 

2- एक अदद चेन का टुकड़ा पीली धातु एवं एक नाजायज चाकू अभियुक्त सुरजीत से बरामद

 

*अपराधिक इतिहास*

 

अभि0 बलदेव-

 

1-FIR N- 95/21 धारा 457/380/411 IPC थाना आईटीआई

 

2- FIR N 346/22 धारा 392/411 IPC थाना काशीपुर

 

3- FIR N 348/22 धारा 4/25 A ACT थाना काशीपुर

 

अभि0 सुरजीत

 

1- FIR N 207/22 धारा 380/457/380 IPC थाना आईटीआई

 

2- FIR N 346/22 धारा 392/411 IPC थाना काशीपुर

 

3- FIR N 349/22 धारा 4/25 A ACT थाना काशीपुर

More From Author

पढ़े…तपती धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने जाना हाल, गर्मी से बचने के लिए की जलपान की व्यवस्था।

पढ़िए…जब शव के साथ बिताई उसने रात,महिला का गला घोटकर उतरा था मौत के घाट,फिर थाने पहुंचा कातिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *