नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आलू फार्म निवासी एक महिला ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री को 32 वर्षीय रॉकी पुत्र राजपाल निवासी वैशाली कॉलोनी, काशीपुर 09 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उन्होंने अपनी पुत्री को बहुत ढूंढा परन्तु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। उसे आशंका है कि रॉकी उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है।
महिला ने बताया कि 14 नवंबर की सुबह उसके भतीजे ने रॉकी और उसकी पुत्री को चैती मंदिर के आस-पास घूमते देखा है। उसने पुलिस से उसकी पुत्री को बरामद कर रॉकी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रॉकी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(1) भारतीय न्याय संहिता, 5/6,16/17 पॉक्सो एक्ट एवं 9 बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरु की।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा वृहस्पतिवार को आरोपी रॉकी को गिरफ्तार कर लिया गया।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  शातिर लुटेरा इस्लाम अवैध तमंचा मय लूट के माल सहित गिरफ्तार। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश।

वरिष्ठ नेता कस्तूरी लाल तागरा को मिला लोकतंत्र सेनानी सम्मान महापौर विकास शर्मा के प्रयास प्रयास लाये रंग शासन ने की सम्मान और पेंशन देने की संस्तुति

विकास भवन रुद्रपुर के सभागार में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक विशेष ऑनलाइन लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

काशीपुर। परमानेंट जॉब लगाने के लिए युवती और उसकी सहेली से 8,57,000 रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा 6, नवयुगल जोड़ो को दी उनके दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें