पुलिस ने एक युवक को कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
काशीपुर। वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के तहत उच्चाधिकारियों द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आईटीआई पुलिस द्वारा आलू फार्म मंगल बाजार के पास से राजेंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को 61 पाउच में भरी लगभग 45 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल रमेश बंग्याल व योगेश पाण्डे थे।