राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
श्रीराम संस्थान के प्रबंधन विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
काशीपुर श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, के प्रबंधन विभाग में एम० बी० ए० प्रथम सेमेस्टर के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें एम० बी० ए० के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अजय कुमार उपाध्याय चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर आईआईएम काशीपुर ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि आजकल का समय सभी कार्य क्षेत्रो में व्यवसाय तथा भविष्य निर्माण के लिए कड़ी पर्तिस्पर्धा का है इसलिए स्वयं को इन परिस्थितियों के अनुरूप ढालना होगा तभी आपको सफलता प्राप्त होगी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल अजय कुमार उपाध्याय, संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा तथा विभागाध्यक्ष डॉ0 शोभित त्रिपाठी ने माँ सरस्वती कि प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसका कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को संस्थान के मैनेजमेन्ट, अध्यापकों, शैक्षिक व परीक्षा नीतियों, उपलब्धियों, संस्थान के शैक्षणिक कीर्तिमानों आदि से अवगत कराना था।
संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का महत्व समझाते हुए संस्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों व संस्थान के शैक्षणिक कीर्तिमानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की छात्र जीवन में अनुशासन व सयंम का सर्वाेपरि स्थान है तथा एम० बी० ए० पाठ्यक्रम कॉर्पाेरेट सेक्टर में आपकेे भविष्य को स्थिर करने का मूलभूत प्रशिक्षण है। उन्होंने सस्थान से उत्तीर्ण हुए कुछ छात्र छात्राओं का उदाहरण देते हुए कहा की आज वे लोग देश बिदेश में उच्च पदों पर आसीन हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभागाध्यक्ष डॉ0 शोभित त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षकगणों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।