पूनम शर्मा उधम सिंह नगर।एसएसपी मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देश के बाद जनपद उधम सिंह नगर में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के में अनुपालन में आज पुलिस ने इन्हे न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) नीरज पत्नी रंजीत निवासी केशव पुरम थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या412/2016 धारा60 EXACT (2) मिंदर कौ र पत्नी जोगिंदर सिंह निवासी कनकपुर थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 2438/2016 धारा 60 EX ACT(3) विद्या कौर पत्नी स्वर्गीय जसवंत सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ी थाना आईटीआई काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या12/22 धारा60 EXACT में गिरफ्तार किया गया
और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।