ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली के खिलाफ बुधवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कलेक्टेªट में धरना देकर विरोध प्रकट किया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली के खिलाफ बुधवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कलेक्टेªट में धरना देकर विरोध प्रकट किया

रुद्रपुर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली के खिलाफ बुधवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कलेक्टेªट में धरना देकर विरोध प्रकट किया।* इस दौरान किसान नेता तजिन्दर सिंह विर्क ने भी ठुकराल के धरने का समर्थन करते हुए हाथ और पैरों में बेड़िया लगाकर धरना दिया। धरना स्थल पर पूर्व विधायक ठुकराल ने आरोप लगाया कि जिले के कई नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अब तक अपने प्रमाण पत्र से वंचित हैं, जबकि 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमख पद के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रमाण पत्र के बिना संबंधित सदस्य मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सदस्यों के प्रमाण पत्र या तो कहीं गुम हो गए हैं या फिर उन्हें जानबूझकर रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर मामले की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति जारी नहीं की जा रही है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा यह स्पष्ट है कि सुनियोजित तरीके से इन पंचायत प्रतिनिधियों को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों को प्रभावित किया जा सके। ठुकराल ने चेतावनी दी कि यदि प्रमाण पत्र जल्द जारी नहीं किए गए तो वे व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ठुकराल ने अविलंब सभी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं किसान नेता तजिन्दर विर्क ने आरोप लगाया कि ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता पक्ष के लोग खुलेआम सत्ता का दुरूपयेाग कर रहे हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है या उन्हें खरीदा जा रहा हैं। खरीद फरोख्त का खेल पूरे जिले में चल रहा है। पंचायत चुनाव में लोक तंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है।

More From Author

महापौर ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत फहराया तिरंगा